21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप ने साइकिल सवार दंपती को मारी ठोकर, महिला की मौत, पति घायल

दौलतपुर-मालीपुर पथ के सांवत पंचायत अंतर्गत बखड्डा मुर्गी फार्म के निकट शनिवार तकरीबन 1:00 बजे दिन को साइकिल पर सवार दंपती को तेज गति की अनियंत्रित मालवाहक पिकअप वैन ने जबरदस्त टक्कर मार दी.

छौड़ाही. दौलतपुर-मालीपुर पथ के सांवत पंचायत अंतर्गत बखड्डा मुर्गी फार्म के निकट शनिवार तकरीबन 1:00 बजे दिन को साइकिल पर सवार दंपती को तेज गति की अनियंत्रित मालवाहक पिकअप वैन ने जबरदस्त टक्कर मार दी.टक्कर लगते ही साइकिल सवार दंपति में पत्नी की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बावत स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साइकिल सवार पति-पत्नी पश्चिम की दिशा में आ रहा थे और पुरब की दिशा में जा रही पिकअप ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया. अगल-बगल में खेत में काम कर रहे मजदूरों और राहगीरों ने घटना के तुरंत बाद वहां जमा हो गय और देखा कि महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं सुनसान रास्ते का फायदा उठाते हुये ठोकर मार कर अज्ञात वाहन पूरब की दिशा में फरार हो गया.स्थानीय खेत में काम करने वाले के द्वारा आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक महिला के पति को उठाया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डायल 112 और थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ पहुंच गये. मृतक की पहचान ऐजनी पंचायत के बेंगा गांव निवासी रामचंद्र दास की 46 वर्षीय पत्नी आशा देवी के रूप में की गयी एवं घायल की पहचान मृतक महिला के पति रामचंद्र दास के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि मृतक महिला प्रतिदिन की भांति अपने पति के साथ अंबेडकर चौक बखड्डा स्थित चाऊमीन और ब्रेड पकोड़े की दुकान में जा रही थी.घायल मृतक महिला के पति ने जानकारी देते बताया कि आगे से पिकअप वैन तेज रफ्तार में आ रही थी. हमलोग अपने साइड से दुकान खोलने जा रहे थे.इसी बीच उसने हमें आगे से टक्कर मार दिया. बचने के क्रम में मैं तो बच गया,लेकिन मेरी पत्नी को पिकअप वैन ने ठोकर मार दिया,और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. बताते चलें दोनों पति-पत्नी चाऊमीन और पकोड़े बेचकर अपना परिवार चलती थी. मृतका अपने पीछे 11वीं क्लास में पढ़ रही पुत्री लक्ष्मी कुमारी और दो पुत्र नन्हा सा छोड़ गयी है. घटनास्थल पर पहुंचने वाले दुख व्यक्त कर रहे थे. पंचायत के मुखिया पंकज दास, सावंत पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार पासवान, समाजसेवी रामनरेश यादव घटनास्थल पर पहुंचकर परिजन को दुख की घड़ी में धैर्य से काम लेने को कहा. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया है. मौके पर एसआइ फ्रूटी कुमारी समाजसेवी अनिल कुमार भगवान लाल यादव समय बड़ी की संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel