24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसके महिला महाविद्यालय में प्रभात खबर की ओर से किया गया पौधारोपण

पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जायेगा. पर्यावरण संरक्षण सरकार के साथ-साथ आमलोगों की जिम्मेदारी है.

बेगूसराय. पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जायेगा. पर्यावरण संरक्षण सरकार के साथ-साथ आमलोगों की जिम्मेदारी है. इसी कड़ी में बुधवार को प्रभात खबर द्वारा एसके महिला महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया. जहां पांच आम, पांच महोगनी, पांच नींबू के पौधे लगाये गये. प्रभात खबर प्रतिदिन खबर को परोसने के साथ-साथ आमलोगों के हितार्थ सकारात्मक कार्य करती है. मौके पर एसके महिला महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विमल कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है. यह आमलोगों की जिम्मेदारी है. लगातार पेड़ों की कटाई की वजह से जलवायु परिवर्तन हो रहा है. गर्मी लगातार बढ़ रही है. यह कहीं न कहीं मानव जीवन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रहा है. जलवायु परिवर्तन व वायु प्रदूषण को कम करने के लिये पौधारोपण बहुत जरूरी है. प्राचार्य ने कहा कि प्रभात खबर की यह मुहिम पर्यावरण संरक्षण के हित में है. इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक व छात्राएं मौजूद थे.

इस मॉनसून में लगेंगे पांच लाख 20 हजार 800 पौधे

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मनरेगा द्वारा जिले में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. जहां कुल 5,20,800 पौधे लगाएं जाएंगे. इस संबंध में डीपीओ मनरेगा बिट्टू कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कम से कम एक पौधा अपने मां के नाम अवश्य लगाएं. डीपीओ ने बताया कि जिले के प्रत्येक पंचायत में 2,400 पौधे लगाये जाने का लक्ष्य है. विश्व पर्यावरण दिवस के दिन सांकेतिक रूप से सभी प्रखण्डों में पौधारोपण का काम शुरू किया जायेगा.

पौधारोपण करने वाले किसानों को मिलेगा 2040 रुपये प्रतिमाह

पौधारोपण करने वाले किसानों को 2,040 रुपये प्रतिमाह पांच वर्षों तक मनरेगा के तहत पौधों की देखभाल के लिये दिया जायेगा. इसके अलावा चापाकल भी दिय्या जाता है. डीपीओ ने बताया कि 200 पौधा फलदार अथवा लड़की वाला लगाने वाले किसानों को उपरोक्त लाभ दिया जायेगा. पौधों की संरक्षण के लिये गेबियन, खेत की घेराबंदी के लिये तार, खेत में डालने के लिये वर्मी खाद आदि विभाग द्वारा दियायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel