22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयंती समारोह में संत कबीर के जीवन पर नाटक की हुई प्रस्तुति

बखरी प्रखंड अंतर्गत बागवन के सारबकोठी गांव में सदगुरु कबीर साहब जी का दो दिवसीय जयंती के अवसर पर सत्संग एवं उनके जीवन पर आधारित नाटक का भव्य आयोजन किया गया.

बखरी. बखरी प्रखंड अंतर्गत बागवन के सारबकोठी गांव में सदगुरु कबीर साहब जी का दो दिवसीय जयंती के अवसर पर सत्संग एवं उनके जीवन पर आधारित नाटक का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बागवन के मुखिया योगेंद्र राय एवं बखरी के पूर्व डीएसपी सह जनसुराज नेता रामचंद्र राम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया है. तत्पश्चात संतों के द्वारा गुरु वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा सदगुरु कबीर ने झूठ,आडंबर मानव के बीच उच्च नीच जैसे भेदभाव को मिटाकर मानव के बीच सद्भावना और भाईचारे के साथ जीवन जीने की कला सिखाई.इस दौरान मुखिया योगेंद्र राय ने नगद दस हजार रुपए देकर कार्यक्रम की सफलता के लिए दान दिया गया.वहीं जनसुराज नेता रामचंद्र राम ने कहा कबीर साहब सदेह वह मारे बीच नहीं हैं.लेकिन अपने तार्किक,हाजिर जवाबी विचारों से धार्मिक आडंबर,झूठ और अंधविश्वास को परास्त किया.कबीरपंथी होना कोई मामूली बात नहीं है.कार्यक्रम में आए संत भूखली दासिन,शंकर दास,जोगी दास,मदन दास,भुनेश्वर दास,बंदे लाल दास,रेखा दासीन, राधा दासीन,मुन्नी दासिन,गरीब दास आदि संतों ने अपने सत्संग और भजनों से साहब कबीर के विचारों को रखा.सहरसा से आए हुए सदगुरु कबीर लीला मंडली के द्वारा कबीर साहब के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागृत किया.कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंच कर साहब के विचारों को श्रवण किया.कार्यक्रम का संचालन अर्जक संघ के जिला अध्यक्ष रामचरण महतो कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel