डंडारी. स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की रात को मुसबारा पुल के समीप छापामारी कर तीन नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया. नशेड़ी की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के सादीपुर गावं निवासी अशोक सिंह के पुत्र श्रीराम कुमार, देवेन्द्र सिंह के पुत्र सीताराम सिंह उर्फ नीतीश कुमार एवं योगेन्द्र सिंह के पुत्र मालिक कुमार के रुप में हुई है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि तीनो नशे की हालत में मिले. मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि होने के बाद तीनो को बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि शराब धंधेबाज, नशेड़ी सहित वारंटी एवं अभियुक्त के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है