नावकोठी. नावकोठी पुलिस भारत फाइनेंस कर्मी से महेशवाड़ा में हुई लूटकांड का खुलासा कर लिया है. थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि 9 जून को साहेबपुरकमाल थाने के सनहा पूर्वी के भारत फाइनेंस कर्मी पवन कुमार द्वारा कलेक्शन किये गये 1,76,000 रुपये का दो बाइक पर चार बदमाशों द्वारा कलेक्शन के रूपये लूट लिये जाने का मामला थाने में दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज होने के बाद मेरे नेतृत्व में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार,सब इंस्पेक्टर मनोज प्रसाद तथा सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा साहेबपुर कमाल तक सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया पर बदमाशों के भागने का कोई साक्ष्य नहीं मिला. जब आवेदनकर्ता से सख्ती से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि मेरी मां काफी दिनों से बीमार चल रही थी. जिसके इलाज में महाजन से काफी कर्ज ले लिया था तथा महाजन का रूपये वापसी का दबाव बनाया जा रहा था.मैं अपने भाई रामकुमार के साथ मिलकर झूठी लूट का प्लान बनाया था. कलेक्शन के बाद रामकुमार को फोन कर महेशवाड़ा बुलाया गया तथा सभी कलेक्शन के रूपये तथा अपना मोबाइल देकर इसे घर भेज दिया. मोबाइल फोन स्वीच ऑफ कर देने के लिए कहा गया. इसके निशानदेही पर इसके घर से मिट्टी के नीचे दबाया गया लूट के 1,59,470 रूपये बरामद किया गया. छह हजार रूपये ऑनलाइन पेमेंट किया गया था. पवन कुमार तथा रामकुमार को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में उपस्थापित किया गया. ज्ञात हो कि घटना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक विशेष टीम इस घटना के उदभेदन के लिए काम कर रही थी. जिसके तहत पुलिस को यह सफलता हाथ लगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है