डंडारी. कटरमाला उत्तरी पंचायत के एनपीएस तुर्किया में प्रभाकर कुमार प्रभात ने एचएम पद पर योगदान देकर कार्यभार संभाल लिया है. उक्त विद्यालय में वर्षों से एचएम का पद रिक्त रहने के कारण विद्यालय का विकास प्रभावित था. एचएम प्रभाकर कुमार प्रभात ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में सफल होकर इस पद पर योगदान दिया है. यह उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व विद्यालय के समुचित विकास करने का संकल्प भी लिया. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया इन्द्रदेव राय, शिक्षक राहुल कुमार, गंगाराम पासवान, कृष्णमोहन कुमार सहित कई अभिभावकों ने उनका स्वागत किया. मालूम हो कि प्रभाकर कुमार प्रभात पूर्व में भी डंडारी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरदिया में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे. एचएम के पद पर प्रभार ग्रहण करने के बाद स्कूली बच्चों ने भी खुशी जताई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है