बेगूसराय.
जन शिक्षण संस्थान बेगूसराय में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डिजिटल कौशल पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभातफेरी से हुई, जिसमें युवाओं और ग्रामीण समुदाय को कौशल विकास, रोजगार के अवसर और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया गया. संस्थान के निदेशक प्रशांत राज ने गंगा ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से आये मुख्य अतिथि डॉ सुधा कुमारी झा और मुरारी कुमार को पौधा भेंट कर स्वागत किया. निदेशक ने बताया कि 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में घोषित किया गया था, जिसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार, उद्यमिता और सभ्य कार्य के लिए आवश्यक कौशल से लैस करना है. इसके बाद आयोजित सेमिनार में मुरारी कुमार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, निर्णय क्षमता, क्रिटिकल थिंकिंग और डिजिटल इनोवेशन पर अपने विचार साझा किये. उन्होंने तकनीकी लचीलापन और कौशल उन्नयन की आवश्यकता पर बल दिया. इस अवसर पर सुमित कुमार, विकास कुमार, दुर्गेश नंदन झा, अमन राज, पुरुषोत्तम कुमार सहित सभी रिसोर्स पर्सन मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है