24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल बेगूसराय आयेंगे प्रशांत किशोर, जनसभा को करेंगे संबोधित

मटिहानी के केएल उच्च विद्यालय के प्रांगण में आठ जून को जनसुराज पार्टी के प्रशांत किशोर की विशाल जनसभा होगी.

बेगूसराय. मटिहानी के केएल उच्च विद्यालय के प्रांगण में आठ जून को जनसुराज पार्टी के प्रशांत किशोर की विशाल जनसभा होगी. जिसमें वे जन अदालत में बिहार के बदहाली की विस्तार से चर्चा करेंगे. इन्होंने जो बिहार बदलाव यात्रा में अपने राजनीतिक दल जनसुराज का बिहार में मशाल जलाया है उसके पांच प्रमुख संकल्प को भी वे अपनी भाषा में बेगूसराय को बतायेंगे. जिसमें बच्चों की बेहतर शिक्षा, नौजवानों को बिहार के अंदर रोजगार देकर पलायन को रोकना, महिलाओं को रोजगार हेतु सस्ते दर पर चार से पांच लाख रूपया ऋण दिलाने, बुर्जुगों को दो-दो हजार रुपये पेंशन देने एवं किसानों को मनरेगा से जोड़कर उसे लाभकारी बनाना प्रमुख है. साथ ही बिहार में सरकार के वादा खिलाफी को लेकर चलाये जा रहे एक करोड़ के हस्ताक्षर अभियान को भी विस्तार से बतायेंगें. जिसमें सरकार से पूछा जा रहा है कि जनगणना से लक्षित 94 लाख गरीब परिवार को रोजगार के लिये दो-दो लाख रूपया कब मिलेगा. 50 लाख बिहार के भूमिहीन दलित एवं पिछड़ा को 3-3 डिसमल जमीन कब मिलेगा और सर्वे में हो रहे लुट कब बंद होगा.जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि प्रशांत किशोर मटिहानी में सभा के पश्चात वहीं पर मीडिया से बात करेंगे , उसके बाद थोडा पद यात्रा करेंगे. रामदीरी में चाय पीयेंगे और बीहट में मां दुर्गा की पूजा के बाद सिमरिया पुल के रास्ते आगे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel