22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिकित्सकों की उपस्थिति समय अनुसार सुनिश्चित हो : डॉ प्रमोद

स्वास्थ्य विभाग की मुंगेर प्रमंडलीय स्तर की बैठक शुक्रवार को बेगूसराय सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित की गयी है.

बेगूसराय. स्वास्थ्य विभाग की मुंगेर प्रमंडलीय स्तर की बैठक शुक्रवार को बेगूसराय सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित की गयी है. बैठक की अध्यक्षता बेगूसराय के पूर्व सिविल सर्जन एवं वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने की. बैठक में मुंगेर प्रमंडल अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक एवं जिला मूल्यांकन अनुसरण पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक के दौरान क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा बनाए गए पीपीटी का एनएचएम एवं विभाग के सभी कंडिकाओं एवं पारा-इंडिकेटर के अनुसार समीक्षा की गयी.

मुंगेर व बेगूसराय जिला कर रहा बेहतर प्रदर्शन

मुंगेर प्रमंडल में जिला मुंगेर एवं बेगूसराय 90 प्रतिशत इंडिकेटर में बेहतर कार्य कर रहा है. निदेशक प्रमुख डॉ प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी जगह चिकित्सकों की उपस्थिति समय अनुसार सुनिश्चित हो. साथ ही भाव पोर्टल पर विशेष ध्यान दें. यूडीआइडी में बैकलॉग ज्यादा रहने के कारण निदेशक प्रमुख द्वारा निर्देशित किया गया कि 10 दिनों के अंदर बैकलॉग को समाप्त करें. चिकित्सा के अनुसार सी-सेक्शन की समीक्षा की गई. जिसमें मुंगेर जिला में चिकित्सकों के द्वारा सबसे ज्यादा सी-सेक्शन किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel