नावकोठी. डफरपुर पंचायत के छतौना में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया.घटना शनिवार देर रात्रि की है.अगलगी का कारण का पता नहीं चला.पीड़ित राधेश्याम सिंह शनिवार की रात्रि 10 बजे ताला लगाकर पुराने घर पर आ गया.लगभग 1 बजे रात में आग लग जाने का पडोसी का फोन आया.आग लगने की खबर से ग्रामीणों आग बुझाने दौड़े.सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची.ग्रामीण तथा फायर ब्रिगेड टीम के सदस्यों ने एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब हुए.वहाँ पहुंचने पर पाया कि घर सहित तीन पंखा,एक चौकी, स्प्रे मशीन,कुलर,चार कुर्सी,कपड़ा,मोबाइल, सिंचाई पाइप सहित अन्य सामग्री जल कर राख हो गया.घटनास्थल पर ग्रामीणों ने लगभग एक लाख रूपये क्षति का अनुमान लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है