खोदावंदपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन खोदावंदपुर के सभागार में सोमवार को 20 सूत्री कमेटी की बैठक में क्षेत्र की जनसमस्याओं का मुद्दा उठाया गया. इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार ने की. बैठक शुभारंभ होते ही 20 सूत्री कमिटी के सदस्यों ने क्षेत्र में वर्षो से बंद पड़े राजकीय नलकूपों के चलते किसानों को पटवन में होने वाली समस्या को रखा. राजकीय नलकूपों की खस्ता हालत के आलोक में निजी नलकूपों से सिंचाई करने में किसानों को होने वाली परेशानी की बात बतायी। प्रखंड क्षेत्र के बंद पड़े सभी राजकीय नलकूपों को चालू करवाने की मांग की गयी. सदस्यों ने पटवन कार्य के लिए बिजली कनेक्शन लेने के कार्य में किसानों को होने वाली परेशानी की जानकारी देते हुए कृषि कार्य के लिए बिजली कनेक्शन व्यवस्था को सुगम बनाने की मांग की गयी. कमिटी के सदस्यों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में नल जल योजना सुचारु रूप से नहीं संचालित हो रही है. अभी भी बहुत से परिवारों तक नल जल योजना नहीं पहुंची है, जिससे बहुत से परिवार इस योजना के लाभ से अबतक वंचित हैं. सदस्यों ने नल जल योजना को दुरुस्त किये जाने की मांग की. कमिटी के सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केंद्रों के विभागीय निर्देश के बाबजूद निजी भवनों में संचालित किये जाने पर सवाल उठाते हुए भूमि व भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जमीन चिन्हित कर ऐसे आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन निर्माण करवाने की मांग की. इसको लेकर सीओ प्रीति कुमारी ने बताया कि भूमि व भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों को अपना भवन बनवाने के लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है. उन्होंने चिन्हित भूमि पर आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाने का निर्देश मनरेगा के जेई को दिया. कमिटी के सदस्यों ने नव चयनित आशा कार्यकर्ताओं के बीच नियुक्ति पत्र वितरण करवाने की मांग प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार जल्द ही नव चयनित आशा कार्यकर्ताओं को चयन पत्र दे दिया जायेगा. वहीं मतदाता पुनरीक्षण कार्य के बारे में जानकारी देते हुए बीडीओ नवनीत नमन ने बताया कि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं कटे, इसके लिए सभी लोगों को जागरूक रहकर सहयोग करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि बीएलओ से संपर्क कर छूटे हुए मतदाता का नाम जोड़वाने के कार्य में सहयोग करें. कमिटी के सदस्यों ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में लोगों को हो रही कठिनाई की जानकारी देते हुए इस कार्य को सुगम बनाये जाने की मांग की. इस मुद्दे पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने में जन्म से 21 दिनों तक कोई शुल्क नहीं लगता है, उसके बाद 21 से 30 दिनों की अवधि में इसका निपटारा पंचायत सचिव द्वारा किया जाता है. उन्होंने बताया कि एक महीने से एक वर्ष की अवधि में इसका निपटारा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के कार्यालय से किया जाता है. इस बैठक में 20 सूत्री उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, राजस्व अधिकारी दीपक कुमार सिंह, बीपीआरओ अलका कुमारी, प्रभारी सीडीपीओ अर्पणा कुमारी, थानाध्यक्ष चंदन कुमार, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार कर्ण, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक नीरज कुमार, बीएओ सुमन कुमार सुरेन्द्र, एमओ सरोज कुमार, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता पवन कुमार सहित अन्य विभाग के अधिकारी व सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है