22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय से होकर गुजरेगा रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे

डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि बिहार से पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट तक सीधी और तेज़ कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली महत्वाकांक्षी रसौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बेगूसराय से होकर गुजरेगा.

बेगूसराय. डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि बिहार से पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट तक सीधी और तेज़ कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली महत्वाकांक्षी रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बेगूसराय से होकर गुजरेगा. इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 585 किलोमीटर के करीब होगी. जिसमें से 407.8 किलोमीटर का हिस्सा बिहार राज्य से होकर गुज़रेगा. बिहार में यह एक्सप्रेसवे पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के अलावे बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर और बांका जिलों से होकर गुज़रेगा. इससे इन क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और विकास की गति को बल मिलेगा.

बेगूसराय में 58.30 किमी होगी एक्स्प्रेस-वे की लंबाई

डीएम ने कहा कि बेगूसराय जिले में यह परियोजना 58.30 किलोमीटर में फैली होगी और यह जिले के तेघड़ा तथा बेगूसराय अनुमंडलों के अंतर्गत आने वाले मंसूरचक, भगवापुर, बछवाड़ा, मटिहानी समेत कई प्रखंडों से होकर गुज़रेगी. यह एक्सप्रेसवे भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रसौल लोड पोर्ट को हल्दिया पोर्ट से जोड़ेगा. जिससे माल परिवहन तेज़ होगा और उत्तर बिहार के व्यापारिक गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा. साथ ही निर्यात-आयात की प्रक्रिया सरल होगी, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. यह परियोजना न केवल बिहार, बल्कि झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई जिलों को भी आपस में जोड़ेगी. इससे पूर्वी भारत में सड़क अवसंरचना को मजबूती मिलेगी और समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel