27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उड़ीसा ने मिजोरम को एकतरफा मुकाबले में 5-1 से हराकर फाइनल में पहुंची

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 अंतर्गत बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखंड के बरौनी गांव यमुना भगत स्टेडियम में टूर्नामेंट के आठवें दिन सोमवार को पुरुष वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच ओडिशा और मिजोरम टीम के बीच सुबह साढ़े सात बजे से खेला गया.

तेघड़ा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 अंतर्गत बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखंड के बरौनी गांव यमुना भगत स्टेडियम में टूर्नामेंट के आठवें दिन सोमवार को पुरुष वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच ओडिशा और मिजोरम टीम के बीच सुबह साढ़े सात बजे से खेला गया. मैच का विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीएम तेघड़ा राकेश कुमार, डीआइजी सीआरपीएफ मोकामा रविन्द्र कुमार एवं डीसीएलआर एश्वर्य कश्यप ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से संयुक्त रूप से परिचय प्राप्त कर किया. पुरुष वर्ग के पहले रोमांचक सेमीफाइनल मैच में टीम ओडिशा ने टीम मिजोरम को 5-1 से हराकर फाइनल में जगह बनायी. पहला सेमीफाइनल पुरुष फुटबॉल मैच निर्धारित समय साढ़े सात बजे सुबह शुरू हुआ और मिजोरम टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 हेनरी हेनहाजोभा ने मैच के 16वां मिनट में पहला गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलायी, लेकिन मिजोरम की टीम इस बढ़त को ज्यादा देर तक बरकार नहीं रख पायी और ओडिशा टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के कप्तान जर्सी नंबर 07 रोनिक मांझी ने पेनाल्टी सूट के माध्यम से 28वां मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल किया और दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर हो गयी. जिसके बाद ओडिशा की टीम मिजोरम पर हावी हो गई और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए ओडिशा टीम के जर्सी नंबर 15 अविनाश किशन ने 34वें मिनट में अपनी टीम के लिए दुसरा गोल किया. वहीं ओडिशा टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 09 शंका शेखर हेम्ब्रम ने 44वां मिनट में अपनी टीम के लिए तीसरा गोल किया. वहीं ओडिशा टीम के जर्सी नंबर 06 बेंकटेश्वर ओरम ने अपनी टीम के लिए 60वां मिनट में चौथा एवं 83वां मिनट में पांचवां दो निर्णायक गोल करके अपनी टीम को अजेय बढ़त दिलायी. वहीं यह मैच मिजोरम के हाथ से बहुत दूर निकल चुका था और इस तरह सेमीफाइनल मैच के बेहद शानदार मुकाबले में ओडिशा की टीम ने मिजोरम को 5-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाया. मुख्य निर्णायक की भूमिका में मैच कमीश्नर रविंद्रन आर ने निर्विवाद निर्णय दिये. मौके पर मौजूद एसडीएम तेघड़ा राकेश कुमार ने कहा मैदान पर आने वाले खिलाड़ियों बेहतर से बेहतर सुविधा मिले इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. सुरक्षा के व्याप्त प्रबंध हैं. बतातें कि बरौनी गांव यमुना भगत स्टेडियम पर खेला जाने वाला सभी फुटबॉल मैच का 05 मई से लगातार डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव किया जा रहा है. प्रतिदिन दोनों सत्र में होने वाले सभी मैच को देखने और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए हजारों की संख्या में खेलप्रेमी मैदान पर मौजूद रहते हैं.

बरौनी यमुना भगत स्टेडियम पर शाम साढ़े तीन बजे से होगा फाइनल मुकाबला : बताते चलें कि मंगलवार 13 मई को महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला शाम 03 बजकर 30 मिनट से झारखंड और तमिलनाडु के बीच तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरौनी गांव यमुना भगत स्टेडियम में खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel