साहेबपुरकमाल. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष संदलपुर गांव निवासी राकेश उर्फ विकास कुमार का अपहरण के 50 घंटे बाद भी पुलिस न तो अपहृत युवक को बरामद कर सकी और नही अपहरणकर्ता को ढूंढ पायी है. जिससे जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है. पुलिस की इस विफलता से आक्रोशित कुरहा बाजार के व्यवसायियों ने सोमवार को दुकान बंद कर एनएच 31 फोर लेन सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राकेश उर्फ विकास कुमार को शीघ्र बरामद करो और अपराधियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा देने का मांग कर रहे थे. एनएच जाम और विरोध प्रदर्शन के कारण करीब तीन घंटे तक सैकड़ों छोटे बड़े वाहन जाम में अटका रहा. जिससे यात्री और वाहन चालक परेशान रहे. वहीं दूसरी ओर बट सावित्री पूजा के दिन बाजार बंद रहने के कारण पूजन सामग्री खरीदने पहुंचे लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क जाम में शामिल लोगों का कहना था कि शनिवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने संदलपुर निवासी इंद्रदेव साह के पुत्र राकेश उर्फ विकास कुमार की बेरहमी से पिटाई कर उसका अपहरण कर लिया. अपहरण के 50 घंटे बाद तक भी पुलिस न तो अपहृत को बरामद कर सका और न ही अपराधी को ढूंढ पाया, जिससे अपहृत का परिजन परेशान है. अपहृत जीवित है या उसकी हत्या कर दी गयी. इसका भी खुलासा नहीं हो पाया है. जिससे परिजन और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. सड़क जाम के बीच पहुंची बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने आक्रोशित लोगों से वार्ता कर लोगों को बताया कि घटना के तुरत बाद ही हमलोग अपहृत की सकुशल बरामदगी को लेकर दिन रात छापेमारी में जुटे हैं. डीएसपी ने अगले 12 घंटे में सफलता प्राप्त कर लेने का आश्वासन भी दिया. तब आंदोलनकारी ने सड़क को जाम से मुक्त कर दिया. सड़क से प्रदर्शनकारियों के हटते ही वाहनों का परिचालन सुचारू हो गया. घटनास्थल पर पहुंचे डीआइजी : राकेश कुमार उर्फ विकास अपहरण कांड के तीसरे दिन डीआइजी आशीष भारती घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. सोमवार को दोपहर बाद साहेबपुरकमाल थाना पहुंचे पुलिस उप महानिरीक्षक ने एसपी मनीष कुमार और बलिया डीएसपी नेहा कुमारी से घटना की जानकारी लिया और अपहृत की बरामदगी को लेकर अबतक की गयी कार्रवाई से रूबरू होने के बाद वे संदलपुर स्थित घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्होंने कुछ स्थानीय लोगों से और अपहृत के परिजनों से पूछताछ कर पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में अपहरण की घटना गंभीर है. इसलिए इस मामले की समीक्षा को लेकर यहां आये हैं. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस की रेड लगातार जारी है. विशेष टीम का गठन कर अलग-अलग जिलों में कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में अब तक दो की गिरफ्तारी हुई है. जिसमे फरार चल रहे अभियुक्त ज्ञान टोल निवासी डब्ल्यू यादव की पत्नी जो संदलपुर पंचायत की सरपंच भी है सीता देवी और फरार अभियुक्त फुलमलिक निवासी गौरव कुमार की मां रानी देवी शामिल हैं. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि हमलोगों की मांग पर न्यायालय द्वारा वारंट भी जारी कर दिया गया जो प्राप्त है. डीआइजी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर इन अभियुक्तों के बारे में किसी तरह की कोई सूचना प्राप्त हो तो वे बेगूसराय एसपी अथवा साहेबपुरकमाल थाना को उपलब्ध कराएं. इसके लिए उन्हें उचित इनाम भी दिया जायेगा और पता को गोपनीय रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है