बरौनी. रविवार को दोपहर में तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 मधुरापुर दक्षिण टोल में हुए भयानक अग्निकांड कांड पीड़ित को एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार के निर्देश पर मंगलवार को तेघड़ा सीओ रवि रंजन कुमार और बीडीओ राकेश कुमार के द्वारा 53 पीड़ित परिवार को सहायता राशि का चेक वितरण किया गया. मंगलवार को अग्निकांड में पीड़ित परिवार को चेक वितरण करते समय प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया रविवार को मधुरापुर के दक्षिण टोल में भयानक रूप से आग लगने के कारण 53 परिवार आग की चपेट में आ गए थे. जिसमें सभी लोगों का कपड़ा, अनाज, जेवरात और नगद रुपया जलकर राख हो गया था. घटना के दिन से ही अंचल अधिकारी के द्वारा पीड़ित परिवार के लिए सामुदायिक किचन की शुरुआत की और प्लास्टिक सहित अन्य राहत सामग्री दी गई थी. सोमवार की सुबह में अंचल के राजस्व कर्मी के द्वारा पीड़ित परिवार का सूची तैयार कर आज मंगलवार को तेघड़ा सीओ के द्वारा 53 पीड़ित परिवार को चेक के माध्यम से प्रति परिवार बारह हजार रुपए के चेक का वितरण किया गया. आज 51 पीड़ित परिवार पहुंच कर चेक लिए हैं. बचे हुए दो परिवार को अगले दिन चेक दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है