22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : स्टेशन रोड में अतिक्रमण हटा नाले पर लगाएं ढक्कन

सोमवार को महापौर पिंकी देवी और नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने वार्ड संख्या 23 और 30 का संयुक्त निरीक्षण किया. स्टेशन रोड और तिलकनगर रोड से लेकर दीपशिखा-विश्वनाथनगर मार्गों तक कई जगहों पर निकासी, स्वच्छता, जलजमाव और सड़क-नालों की स्थिति का जायजा लिया गया.

बेगूसराय. सोमवार को महापौर पिंकी देवी और नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने वार्ड संख्या 23 और 30 का संयुक्त निरीक्षण किया. स्टेशन रोड और तिलकनगर रोड से लेकर दीपशिखा-विश्वनाथनगर मार्गों तक कई जगहों पर निकासी, स्वच्छता, जलजमाव और सड़क-नालों की स्थिति का जायजा लिया गया. शहर प्रबंधन की कार्यवाही को लेकर निरीक्षण काफी समय तक चला, जिसमें कई संवेदनशील बिंदुओं पर अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया. ग्राम अस्पताल के समीप स्थित हालिया बनाये गये नाले का चेंबर खुला था. महापौर ने सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी को आदेश दिया कि तुरंत सुरक्षा ग्रिल लगायी जाये. साथ ही पश्चिम ओर सड़क से नीचे बना नाला और टूटा ढक्कन देखकर नगर प्रबंधक को संवेदक के जरिये तुरंत स्तर (लेवल) सुधार करवाने को कहा. इसमें नाला ढंक कर ढक्कन होने और सड़क के लेवल माप की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया.

नाले पर व्यवस्थित अतिक्रमण चिह्नित किया गया

स्ट्रीट ठेलों और गुमटी वाहनों ने मार्ग का रूपांतरण कर रखा था. इन्हें हटाने के निर्देश सहायक लोक स्वच्छता अधिकारियों को दिये गये. तिलकनगर रोड में जलजमाव संबंधी समस्या पर सहायक अधिकारी ने बताया कि यह क्षेत्र ढलानहीन (डाउन) है. विष्णु होटल के निकट एनएच 31 के पास चेंबर को नाले से जोड़े जाने का निर्णय लिया गया, जिससे जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान होगा. एस कुमार गली में टूटे ढक्कन व क्षतिग्रस्त रोड की जानकारी कनीय अभियंता द्वारा दी गई, इसके पुनर्निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. डॉ आरएस पंडित के सामने चापाकल की मरम्मत तत्काल कराने का भी निर्देश दिये गये. दुर्गा मंदिर से गाछी टोला-दीपशिखा रोड तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण के लिए मापी की प्रक्रिया आवेदनित की जाये. पार्षद द्वारा शर्मा टोला में नल-जल कनेक्शन का अभाव बताया गया. नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि एनएच चौड़ीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद इसे चालू कराया जायेगा. संवेदक को पूरे नल-जल कार्य की प्रगति सूची प्रस्तुत करने का निर्देश विशेष रूप से दिया. दीपशिखा रोड के सामने नाला निर्माण में अतिक्रमण और जमीन कब्जा की समस्या पर मापी कराने की बात सामने आयी. दीपशिखा से विष्णु चौक की ओर जाने वाली मार्ग की खराब सड़क स्थिति को कनीय अभियंता ने टेंडर की स्वीकृति की जानकारी दी. विश्वनाथनगर रोड संख्या छह में सफाईकर्मियों को सिवरेज लाइन के पास उगे हुए घास-फूस हटाने के लिए कुदाल समेत उपकरण उपलब्ध कराने का निर्देश सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी को दिया गया. पार्क के सौंदर्यीकरण में दानकर्ता पक्ष की आपत्ति पर नगरपालिका ने दानकर्ता द्वारा उपहार दी गयी भूमि संबंधी कागजात तीन कार्यदिवसों में प्रस्तुत करने को कहा. गली छह-सात को जोड़ने वाली प्रथम गली को स्थानीय इमारत/दीवार द्वारा अवरुद्ध किये जाने की शिकायत के मद्देनजर कनीय अभियंता को जांच-समीक्षा के निर्देश जारी किये गये. नाला रोड स्थित प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार द्वारा निर्माण कार्य की अनुमति संबंधी नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया. डॉ मनीष कुमार द्वारा नदी अतिक्रमण व नाले के पानी को सड़क पर बहाने संबंधी शिकायत पर नोटिस हेतु आदेश दिये गये. नाला रोड पर स्थित शीतल पेय विक्रेता द्वारा मालवाहक गाड़ियां लगाकर राहगीरों को असुविधाजनक स्थिति में रखना पाया गया, इसे नोटिस करने के लिए नगर अधिकारी को निर्देशित किया गया. लक्ष्मी नगर में खराब स्ट्रीट लाइट को तुरंत ठीक करने के लिए कनीय अभियंता को निर्देशित किया गया. इस निरीक्षण में वार्ड 30 की पार्षद सोनी कुमारी, 23 की पार्षद सरिता देवी, पूर्व महापौर संजय कुमार, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, सहायक अभियंता, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, कनीय अभियंता, प्रभारी कर दारोगा और अन्य कार्यालय कर्मचारी तथा स्थानीय निवासी उपस्थित थे.

विभागों को तीन दिनों में कार्य शुरू कराने का निर्देश

इस संयुक्त निरीक्षण से महापौर और नगर आयुक्त ने स्पष्ट संकेत दिया कि शहर की सड़क और स्वच्छता व्यवस्थाओं में सुधार पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. स्टेशन रोड से लेकर नाला प्रणालियों का दरूस्तीकरण, चापाकल मरम्मत, नल-जल योजनाओं का क्रियान्वयन तथा अतिक्रमण की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिये गये. नगर आयुक्त ने सभी विभागों को तीन दिनों के भीतर कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया है और यह साफ-साफ सकारात्मक संकेत है कि सार्वजनिक सुविधाओं में जल्द सुधार होगा. शहरवासियों को इस निरीक्षण से राहत की उम्मीद है. सभी कर्मचारियों व संविदा अधिकारियों से अनुरोध है कि प्रत्येक निर्देश का त्वरित और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel