मटिहानी. गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. ऐसे में फसलों का नुकसान होते देख किसानों में मायूसी देखी जा रही है. मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के गोरगामा पंचायत के मथार, कासिमपुर, खरगपुर, बलहपुर, सिंहपुर, नयागांव ,खोरमपुर ,सिहमा ,लवहरचक महाजी, भवानंदपुर, रचियाही, सीतारामपुर सहित क्षेत्र के निचले हिस्से में बाढ़ का पानी फैल गयी है. जिससे किसानों के खेत में लगे मक्का ,परवल एवं विभिन्न प्रकार के फसल डूब गया है. जिससे किसान चिंतित हैं. वही कौवा कोल से खड़कपुर माथार कासिमपुर जाने वाली सड़क को गंगा की पानी तेज बहाव होने के कारण सड़क काटकर गिर गया है. अब लोगों को उस रास्ते से जाना आना बंद हो गया है. खड़गपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेंद्र दास ने बताया कि हम लोग पहले कौआ कोल से ही नीचे होकर विद्यालय को जाते-जाते थे, लेकिन अभी पानी की तेज बहाव के कारण सड़क काटकर गिर गया है. अब हम लोगों को कौआकोल से आगे होकर पुल पर होकर जाना आना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अभी सड़क पर पानी फैल गया है. इस तरह लगातार रफ्तार पानी की रहेंगी, तो लोगों को जाने आने में भी कठिनाई होगी. अब मवेशी के लिए चार में कठिनाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है