खोदावंदपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन खोदावन्दपुर के सभागार में शुक्रवार को राजद नेताओं ने बीएलए टू के साथ प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाये जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया गया. इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव, पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार, युवा राजद के जिलाध्यक्ष फैजूर रहमान, प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, प्रदेश महासचिव शिवनंदन महतो, संयोजक फैजल अहमद समेत अन्य ने खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के कुल 58 बूथों की अद्यतन जानकारी बीएलए से लिया. राजद नेताओं ने बीएलए से इन सभी बूथों की सूची एवं बूथ अध्यक्षों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की गयी. वहीं राजद नेताओं ने सभी वोटरों से मतदाता पुनरीक्षण प्रपत्र भरने और उन्हें बीएलओ के पास जमा करने की अपील किया. राजद नेताओं ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के बहाने गरीब गुरवे, अनपढ़ व रोजी रोटी कमाने के सिलसिले में बाहर रहने वाले मतदाताओं को मताधिकार से वंचित रखने की साजिश रची जा रही है, परंतु राजद के कार्यकर्ता इस साजिश को नाकाम कर देगें. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सभी वोटरों को मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रपत्र भरवाने के कार्य में सहयोग करने की अपील की. इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने की जरूरत बताया. राजद नेताओं ने सभी वोटरों को आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील किया. बैठक में चेरियाबरियारपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष सुरेन्द्र राम, छौड़ाही प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, पार्टी के प्रदेश महिला सेल के महासचिव कुमारी सावित्री कुशवाहा, प्रदेश सचिव मुखी भगत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है