22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय स्टेशन पर आरपीएफ जवानों ने चलाया जागरूकता अभियान

बेगूसराय आरपीएफ एवं जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के सहयोगी संगठन वैशाली समाज कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में विश्व बाल दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर विशेष जागरूकता अभियान बेगूसराय स्टेशन पर चलाया गया.

बेगूसराय. बेगूसराय आरपीएफ एवं जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के सहयोगी संगठन वैशाली समाज कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में विश्व बाल दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर विशेष जागरूकता अभियान बेगूसराय स्टेशन पर चलाया गया. परिसर में उपस्थित यात्रियों के बिच बाल दुर्व्यापार बाल श्रम जैसी गंभीर समस्याओं से अवगत कराया गया. इस दौरान संस्थान के सपोर्ट पर्सन ने बताया कि कहीं भी बच्चों से जुड़ी समस्या या संदिग्ध स्थति में यात्रा के दौरान या स्टेशन परिसर में बच्चे दिखे तो अबिलम्ब इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, बचपन बचाओ हेल्पलाइन 18001027222 एवं आरपीएफ या जीआरपी को दें. जिससे बच्चों के बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके. अभियान के क्रम में आरपीएफ पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि बाल दुर्व्यापार, बाल श्रम, समाज के लिए गंभीर समस्या है. इसके रोकथाम के लिए संस्थान के द्वारा बहुत ही सराहनीय प्रयास है. आरपीएफ टीम बच्चों के हित में हर कदमो पर साथ है. इस तरह का जागरूकता अभियान स्टेशन परिसर के अलावा बस स्टैंड, गांव मुहल्ले में नियमित होना चाहिए. साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर में चाइल्ड हेल्पलाइन के तर्ज पर चाइल्ड फ्रेंडली बूथ स्थापित होना चाहिए. जिससे विशेष परिस्थति में बच्चों के मामले में सहायता प्रदान किया जा सके. अभियान के क्रम में सहायक अवर निरीक्षक श्रीनिवास कुमार, हवलदार अक्षय कुमार, आरक्षी रविन्द्र कुमार राजभर, आरक्षी जितेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षी जितेंद्र कुमार सिंह एवं संस्थान के सामुदायिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel