23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोमांचक मुकाबले में समस्तीपुर की टीम ने जमालपुर रेल को 5-2 से हराया

खेल गांव बरौनी यमुना भगत स्टेडियम में आयोजित 12 दिवसीय 72वां राज्य स्तरीय मोइनुल हक पुरूष फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें दिन पहला सत्र का फुटबॉल मैच सुबह सात बजे से समस्तीपुर व जमालपुर रेल के बीच खेला गया.

तेघड़ा. खेल गांव बरौनी यमुना भगत स्टेडियम में आयोजित 12 दिवसीय 72वां राज्य स्तरीय मोइनुल हक पुरूष फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें दिन पहला सत्र का फुटबॉल मैच सुबह सात बजे से समस्तीपुर व जमालपुर रेल के बीच खेला गया. मैच का विधिवत शुरूआत मुख्य अतिथि एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार, जिला परिषद सदस्य प्रवीण शेखर, संजीव कुमार मुन्ना ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मैदान पर समस्तीपुर की टीम पीला जर्सी एवं जमालपुर रेल की टीम लाल जर्सी में खेल रही थी. दोनों टीम के शानदार मुक्बला को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी मैदान पर मौजूद थे. वहीं मैच शुरू होने के बाद दोनों टीम बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रही थी. इसी बीच समस्तीपुर टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 15 राहुल कुमार ने मैच के 31वां मिनट में पहला और मैच के 33वां मिनट में दूसरा गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलायी. वहीं समस्तीपुर टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 07 मो जाहीद ने 36 वां मिनट में तीसरा गोल कर दिया. जिसके बाद जमालपुर टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 11 अक्षय कुमार ने मैच के 52 वां मिनट में पहला गोल करके टीम को कुछ राहत दिलाया लेकिन समस्तीपुर टीम के खिलाड़ी रूकने का नाम नहीं ले रहे थे और जर्सी नंबर 05 अनिल कुमार ने 60वां मिनट में चौथा गोल एवं जर्सी नंबर 11 सन्नी कुमार ने 72 वां मिनट में पांचवा गोल करके अपनी टीम को अजेय बढ़त दिला दिया. वहीं मैच में वापसी की कोशिश करते हुए जमालपुर टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 18 अमित कुमार ने मैच के आखिरी समय 82 वां मिनट में एक गोल और अपनी टीम के लिए दूसरा गोल करके संतोष किया. मैच समाप्ति पर समस्तीपुर की टीम ने जमालपुर रेल को 5-2 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. मैच में निर्णायक की भूमिका में अमन कुमार, आदित्य कुमार, मोहन कुमार, मुकेश राय ने पूरे मैच में निर्विवाद निर्णय दिये. मौके पर संजीव कुमार मुन्ना, डब्लू कुमार, राहुल कुमार टुल्लु, ज्योति कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में खेल गांव बरौनी यमुना भगत स्टेडियम पर मैच देखने के लिए दर्शक मौजूद थे. 22 जून को रेल हाजीपुर एवं समस्तीपुर एवं वेस्ट चंपारण और जमालपुर रेल के बीच, 23 जून को समस्तीपुर और इस्ट चंपारण और जमालपुर रेल एवं इस्ट रेल हाजीपुर के बीच एवं 24 जून को इस्ट चंपारण और जमालपुर रेल एवं वेस्ट चंपारण और इस्ट रेल हाजीपुर के बीच खेला जायेगा. सभी मैच बरौनी खेल गांव यमुना भगत स्टेडियम में खेले जायेंगे. प्रत्येक दिन दोमैच खेला जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel