साहेबपुरकमाल. थानाध्यक्ष कक्ष में घुसकर गुपचुप तरीके से थानेदार की कुर्सी पर बैठकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक कट्टा, एक कारतूस, चार मोबाइल व एक बरामद हुई है. पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपितों को जेल भेज दिया है. पुलिस पदाधिकारी के अनुसार चौकी वार्ड संख्या आठ निवासी अरविंद कुमार सिंह का 21 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार किसी काम से थाने पहुंचा, जहां थानाध्यक्ष कक्ष को खाली देख अंदर घुस गया और कुर्सी पर बैठकर टेबल पर पैर चढ़ाकर बैठ गया. वहीं उसका साथी वीडियो बनाया. इसके बाद एक भोजपुरी गाने के साथ फोटो टैग कर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इधर, वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी और वीडियो वायरल करने वाले युवक की तलाश शुरू हो गयी. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार तीन युवक एनएच- 31 पर गैस एजेंसी मोड़ के समीप घूम रहे हैं. सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल तुरंत वहां पहुंच गया. पुलिस को आते देख बाइक सवार भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर अभिषेक कुमार की कमर से एक कट्टा और जेब से एक कारतूस बरामद हुआ. हथियार बरामद होने पर पुलिस ने बाइक पर सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान चौकी गांव के वार्ड 8 निवासी अरविंद कुमार सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार, खगड़िया जिले के चौथम थाने के नवादा गांव निवासी बाला सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार और बेलदौर थाना क्षेत्र के पंसलवा गांव निवासी नीरज कुमार का 19 वर्षीय पुत्र दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है. चौकी गांव के अभिषेक कुमार ने थानाध्यक्ष कक्ष का वीडियो वायरल करने की बात स्वीकार कर लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि अभिषेक उचक्का प्रवृति का लड़का है. वह जिला परिषद क्षेत्र संख्या 29 के निर्वाचित जिला पार्षद के घर पर फायरिंग करने के मामले में भी अभियुक्त है. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में खलबली मची है. चर्चा है कि आखिर थाने जैसे सुरक्षित जगह पर भी कोई आसानी से पहुंच कर वीडियो बनाया, परंतु थाने के किसी भी कर्मचारी को भनक तक नहीं लगी. इस घटना से थाने की व्यवस्था पर सवाल खड़ा होने लगा है. वहीं, इस मामले को लेकर बेगूसराय एसपी मनीष कुमार ने कहा है कि यह गंभीर मामला है. इसलिए बलिया एसडीपीओ नेहा कुमारी को इसकी जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है