बेगूसराय. विद्यालय व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं के सवाल पर प्राथमिक शिक्षक संघ साझा मंच के बैनर तले स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में शिक्षक अधियाचना सत्याग्रह किया गया. इस मौके पर संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक साझा मंच समन्वय समिति सदस्य शिक्षक रंजन कुमार ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में शिक्षकों के पदस्थापना को लेकर जो विसंगति हुई है. उसी को दूर करने के लिये, छात्र के अनुपात में समुचित मात्रा में शिक्षकों की तैनाती के लिये बैठे हुए हैं. साथ ही साथ हमारे विद्यालय के संस्थागत पहचान पर हमले हो रहे हैं. विद्यालय की पहचान को समाप्त किया जा रहा है. विद्यालय स्तर से लेकर प्रखंड स्तर, जिला स्तर तक उन सब की शक्तियां शिथिल करके सेंट्रलाइज्ड करने का काम किया जा रहा है. इसके कारण बहुत सारे मुश्किलें पैदा हो रही है. उन मुश्किलों के समाधान के लिये सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिये आज शिक्षक अधियाचना सत्याग्रह पर बैठे हैं. इस मौके पर शिक्षिका ने कहा कि हमारे विद्यालय में पढ़ाने के लिये शिक्षकों की कमी है. इसके अलावा विगत वर्षों में विद्यालय में बहुत सारे परेशानियां हो रही है. उनके समाधान के लिये आज सत्याग्रह पर बैठे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है