तेघड़ा. तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद के निर्देश पर की गई कार्रवाई में तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत 10 जुलाई की देर रात एक युवक की हत्याकांड मामले में तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार के नेतृत्व में घटना के आठ दिन बाद हत्याकांड का मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. घटना के संबंध में डीएसपी तेघड़ा ने बताया कि 10 जुलाई गुरुवार की रात्रि तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा आलापुर के रास्ते में गोली मारकर हुई हत्या के मामले में तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से एक अपराधी को किया गया गिरफ्तार. उन्होंने बताया कि युवक सत्यम की हत्या रूपया के लेनदेन के विवाद में दोस्त ने ही दोस्त को गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधी की पहचान प्रभाकर कुमार उर्फ पप्पू का पुत्र सुंदरम कुमार के रूप में किया गया है. जो अंबा गांव का ही निवासी है. वह मृतक का दोस्त है. इस घटना में शामिल अन्य भी अपराधी की भी पहचान कर ली गई है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतक सत्यम कुमार उर्फ छोटू का रुपया सुंदरम कुमार के यहां बकाया था. इस रुपए के तगादा में हुई विवाद के कारण यह हत्या हुई. उन्होंने बताया गुरुवार की रात्रि घटना के दिन दस बजे रात के आसपास सत्यम कुमार उर्फ छोटू और सुंदरम कुमार के साथ एक और दोस्त था जो तीनों सत्यम कुमार के मोटरसाइकिल से तेघड़ा की ओर लेकर गये और सुनसान जगह देखकर सत्यम कुमार की हत्या कर शव को गौरा चौर भंवरा के पास फेंक दिया और फरार हो गये. घटना को अंजाम देकर आरोपी मृतक का मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है