तेघड़ा. तेघड़ा अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ तेघड़ा ने पंचायत उपचुनाव में जीते हुए जनप्रतिनिधि को गुरुवार को पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया. वहीं उन्होंने कहा संबंधित पंचायत में रिक्त पदों के कारण आमलोगों के पंचायत और वार्ड स्तरीय जनप्रतिनिधि से जुड़े कार्य जो लंबित थे वह पूरा होगा. वहीं शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सभी विजय प्रत्याशी के समर्थकों का प्रखंड मुख्यालय में उत्साहित भीड़ देखा गया. शपथ लेने के बाद सभागार से निकलते ही जनप्रतिनिधि को उनके समर्थकों ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया और विजयी नारा लगाये. विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और एक-दूसरे को मुंह मीठा कराते हुए क्षेत्र की ओर प्रस्थान किये. मौके पर एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार और बीडीओ राकेश कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है