24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुरापुर में कटाव क्षेत्र का एसडीओ व अभियंता ने किया निरीक्षण

तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर सहित अन्य गंगा घाट पर बढ़ रहे गंगा के जलस्तर के कारण हो रहा कटाव को देखते हुए बुधवार की सुबह तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में अभियंता बाढ़ नियंत्रक, आइएएस अजय यादव एवं सीओ तेघड़ा रवि रंजन के नेतृत्व में कटाव स्थल क्षेत्र का निरीक्षण किया गया.

तेघड़ा. तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर सहित अन्य गंगा घाट पर बढ़ रहे गंगा के जलस्तर के कारण हो रहा कटाव को देखते हुए बुधवार की सुबह तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में अभियंता बाढ़ नियंत्रक, आइएएस अजय यादव एवं सीओ तेघड़ा रवि रंजन के नेतृत्व में कटाव स्थल क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सभी एसडीओ तेघड़ा एवं आईएएस ने अभियंता बाढ़ नियंत्रण को अविलंब कटाव को रोकने के लिए बचाव राहत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. इस दौरान सभी पदाधिकारी ग्रामीणों की सुविधा सुरक्षा एवं कटाव राहत कार्य का जायजा लेने के लिए पांव पैदल दलदली क्षेत्र में भी देखे गये. उपस्थित पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से हालचाल जाना और कटाव राहत कार्य के बारे जानकारी ली. उपस्थित पदाधिकारी ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की व्यवस्था, कम्युनिटी कीचन, पशुचारा, मेडिकल कैंप, लाइटिंग की समुचित व्यवस्था कटाव प्रभावित लोगों के बीच करने का निर्देश दिया. इस दौरान पदाधिकारियों ने बरौनी दो पंचायत के ग्रामीण और जनप्रतिनिधि से मिलकर कटाव क्षेत्र में होने वाले कार्य पर विस्तार से चर्चा किया. इस दौरान तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि बरौनी 2 पंचायत में हो रहे कटाव का स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ के पानी के कारण हो रहे कटाव को रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ताकि कटाव से तत्काल स्थानीय आबादी और मकान की सुरक्षा की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel