22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमरिया घाट पर 37.37 करोड़ से दूसरे चरण का विकास कार्य होगा पूरा

बेगूसराय जिला अंतर्गत प्रगति यात्रा के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा उद्घोषणा किये गये सिमरिया घाट एवं कल्पवास मेला क्षेत्र के द्वितीय चरण के विकास कार्य के प्रगति का निरीक्षण करने बेगूसराय जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला शुक्रवार को सिमरिया धाम क्षेत्र पहुंचे.

बीहट. बेगूसराय जिला अंतर्गत प्रगति यात्रा के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा उद्घोषणा किये गये सिमरिया घाट एवं कल्पवास मेला क्षेत्र के द्वितीय चरण के विकास कार्य के प्रगति का निरीक्षण करने बेगूसराय जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला शुक्रवार को सिमरिया धाम क्षेत्र पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में घाट का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. इस मौके पर सहायक समाहर्ता अजय यादव, सदर एसडीओ राजीव कुमार, जिला गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी किसन कुमार, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, बरौनी प्रमंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, प्रभारी डीएसपी-2 इमरान आलम,प्रभारी राजस्व पदाधिकारी राजस्व नितीन कुमार, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीओ सूरजकांत, चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. सिमरिया धाम को दूसरे फेज में 37 करोड़ 37 लाख की राशि से निर्माणाधीन डबल ट्रैक रेल पुल से पश्चिम में रामजानकी घाट पर 125 मीटर लंबा रीवर फ्रंट, स्थाई स्नान घाट विकसित बनाने के दौरान यहां कई नए निर्माण कार्य किया जाना है. इसमें शॉप क्लस्टर (स्थाई दुकान) तथा कैफेटेरिया (रेस्टोरेंट) का निर्माण किया जायेगा. इसके साथ कल्पवास क्षेत्र तथा श्रीरामजानकी घाट में ट्वायलेट कम्प्लेक्स का भी निर्माण होना है. इसके अलावे रेल पुल के नीचे 93 मीटर लंबा गंगातट पर बोल्डर बिछाया जायेगा. राम जानकी घाट से सटे सात मीटर चौड़ा पीसीसी सड़क का निर्माण होगा जो पूरब में रीवर फ्रंट व कल्पवास एरिया के समीप बनी सड़क में मिल जायेगी. इसके अलावा रामजानकी घाट पर ही ट्वायलेट कम्प्लेक्स, तोरण द्वार, केनोपी, तीन हाइ मास्ट लाइट समेत कई अन्य निर्माण भी शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार 15 मई 2026 तक इसे पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel