21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्रकारिता का भविष्य व मीडिया की चुनौतियां विषय पर सेमिनार आयोजित

पहले पत्रकारिता मिशन था और आज प्रोफेशन हो गया है.आज पत्रकारिता के साथ ग्लैमर जुड़ गया है.

बेगूसराय. पहले पत्रकारिता मिशन था और आज प्रोफेशन हो गया है.आज पत्रकारिता के साथ ग्लैमर जुड़ गया है. मिशन में जोखिम होता है. इसी में सत्ता और विपक्ष की भूमिका होती है. ये बातें एलएनएमयू में मानविकी संकाय के अध्यक्ष डॉ. चंद्रभानु प्रसाद सिंह ने जीडी काॅलेज के दिनकर सभागार में न्यूजविस्टा बिहार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित पत्रकारिता का भविष्य एवं मीडिया की चुनौतियां विषयक सेमिनार काे संबोधित करते हुए कही. इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात शिक्षक रंजन झा राष्ट्रीयता का बोधा आधारित गीत प्रस्तुत किया. अतिथियों का स्वागत डॉ. कुंदन कुमार ने किया. मंच संचालन प्रवीण प्रियदर्शी और धन्यवाद ज्ञापन हिमांशु शेखर ने किया. सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और पौधा देकर किया गया. चिंतक और आलोचक डॉ. भगवान प्रसाद सिन्हा ने कहा कि सहजानंद ने लिखा है कि सीएम जब पत्रकार की प्रशंसा करे तो समझिए पत्रकारिता का पतन हो रहा है. पत्रकारिता के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए चुनौतियों के रास्ते पर चलना होगा. सेमिनार को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह ने कहा कि पत्रकारों को हर दौर में चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. दौर किसी का हो चुनौतियां रही हैं. कुमार सर्वेश ने कहा कि गोदी मीडिया के विकल्प के रूप में सोशल मीडिया है. पत्रकारिता का भी पक्ष होना चाहिए और वह जनता का पक्ष है. पटना साइंस कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अखिलेश कुमार ने कहा कि पत्रकारों के समक्ष कई चुनौतियां हैं.उनको सामाजिक सुरक्षा मिलनी चाहिए. दरभंगा स्नातक क्षेत्र से विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहा कि पूरी दुनिया में हर क्षेत्र में काफी उथल पुथल चल रहा है. पत्रकारिता में तकनीकी क्रांति आ चुकी है. समारोह को अमरेंद्र अमर,जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कर्ण ,पत्रकार रूपेश कुमार, मध्य विद्यालय बीहट के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार, वरिष्ठ पत्रकार अग्नि शेखर, रितेश वर्मा, सुमित कुमार सिंह, सौरभ कुमार, हरेराम दास, विजय कुमार झा, मनीष कुमार, निरंजन कुमार सिन्हा, चंदन कुमार, संताेष श्रीवास्तव, अिनल पतंग, नरेन्द्र कुमार सिंह, अविनाश कुमार, अशोक कुमार अमर, संजय सिंह, अजय कुमार झा, प्रशांत कुमार, नीलमणि झा, शगुफ्ता ताजवर, डाॅ. रामरेखा सिंह आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel