गढ़पुरा. प्रखंड के विभिन्न सड़कों पर बने गड्ढा अब जानलेवा साबित हो रहा है. प्रखंड के गढ़पुरा- बखरी पथ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गढ़पुरा के समीप, कुम्हारसों गांव के पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान के घर से शंभू सिंह के दूध सेंटर से आगे तक काफी जलजमाव होता है. वहीं दूसरी तरफ सोनमा पंचायत भवन के शिक्षक राजकुमार के घर के समीप मुख्य सड़क पर बना गड्ढा में जलजमाव अब खतरनाख होते जा रहा है. शिक्षक राज कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक इ-रिक्शा पेसेंजर एवं सामग्री लादकर गढ़पुरा से बखरी की तरफ जा रहा था. अचानक सड़क पर बने खतरनाक गड्ढा में इ-रिक्शा उतरते ही पलट गया. इस दौरान इ-रिक्शा पर बैठे एक सवारी का पैर दब गया एवं अन्य लोग चोटिल हो गये. स्थानीय लोगों के मदद से सभी को सुरक्षित निकाला गया एवं स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. वहीं इ-रिक्शा पर लदा सामान पानी में गिरकर बर्बाद हो गया. ग्रामीण सुशील महतों, कुंदन मिश्रा आदि लोगों ने बताया कि यह किसी एक दिन की बात नहीं है. सड़क में बने गड्ढा के बारे में जिसको जानकारी है वह साइड होकर बाइक या इ-रिक्शा निकाल लेते हैं, लेकिन अनजान राजगीर बराबर इस जगह एक्सीडेंट हो रहे हैं. हलांकि गनीमत है कि अबतक कोई बड़ा हादसा नही हुआ है, लेकिन समय रहते विभाग अगर सड़क में बने खतरनाक गड्ढा को नहीं भरता है तो बड़ा हादसा भी हो सकता है. ग्रामीणों ने अविलंब खतरनाक सड़कों की मरम्मती करवाने की मांग जिलाधिकारी से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है