बेगूसराय. बेगूसराय डीआइजी आशीष भारती द्वारा कार्यालय में बेगूसराय एवं खगड़िया जिले के अनुसंधानकर्ताओं के साथ 2000 लीटर से अधिक शराब बरामदगी वाले कांडों की समीक्षा की गई. डीआइजी ने अनुसंधान में लापरवाही बरतने के आरोप में बेगूसराय जिले के छौराही थाने के पुलिस अवर निरीक्षक कंचन कुमार दास को दो कांडों में अलग-अलग दो विभागीय कार्यवाही, बछवारा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राहुल पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार एवं पुलिस अवर निरीक्षक धीरज कुमार के विरुद्ध एक-एक विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने के विरुद्ध स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया. वहीं खगड़िया जिला के महेशखूंट थाना के पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार को एक-एक निंदन देने की सजा दी गयी. समीक्षा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों जिले के पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 खगड़िया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोगरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर- एक एवं सदर-दो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया शामिल हुए. सभी कांडों के अनुसंधानकर्ताओं को लंबित कांडों में त्वरित गति से अनुसंधान पूर्ण करने तथा वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी,कुर्की करने का निर्देश दिया गया. वहीं दूसरी ओर डीआइजी अपने कार्यालय कक्ष में आम जनता की समस्याओं को सुना गया तथा संबंधित पुलिस अधिकारियों को त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया. इस मौके पर डीआइजी 14 फरियादियों की फरियादें सुनीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है