डंडारी. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रखंड सभागार डंडारी में प्रखंड निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में कल्याण अधिकारी संजय कुमार, एसी रणवीर कुमार, रीचा कुमारी बीएलओ पर्यवेक्षक, सेक्टर अधिकारी, विभिन्न राजनीति दल के अध्यक्ष सहित सभी बीएलओ शामिल हुए. बैठक में समीक्षा के दौरान बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत, भवन की संरचना, फर्नीचर, शेड, रैंप, पहुंचपथ की उपलब्धता सुनिश्चित करनी है. इसका भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. इसको लेकर किसी भी मतदान केंद्र पर कोई भी कमी नजर आ रही है, तो बीएलओ इसकी जानकारी साझा करेंगे ही, बल्कि राजनीति दल के कार्यकर्ता भी इसकी जानकारी देने में सहयोग करेंगे. इसमें सुधार किया जायेगा. बीडीओ ने कहा कि अभियान चलाकर मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत लोगों का नाम हटाने और नामों के त्रुटि में सुधार किया जायेगा. सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ नियुक्त हैं. सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं से सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ को अपने बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से मतदाता सूची में अधिक से अधिक नए लोगों का नाम जोड़ने, मृत लोगों का नाम हटाने और जिनके नाम में त्रुटि है उसे सुधार करवाने में भी सहयोग करने की अपील की गयी. लिंगानुपात को देखते हुए महिला मतदाताओं का अधिक से अधिक संख्या में नाम जोड़ने का अनुरोध किया गया. बैठक में मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाने, बीएलओ के लाॅग इन कि स्थिति आदि पर भी चर्चा की गयी. बीडीओ ने यह भी निर्देशित किया कि चुनाव कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाय एवं सभी कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाये. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मतदान केंद्रों की सुविधा, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये. बैठक में जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो. मंजूर आलम, बीजेपी मंडल अध्यक्ष विजय कुमार तांती, राजद प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत सहनी भाकपा के अंचल सचिव जयप्रकाश मंडल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार, मास्टर ट्रेनर अश्वनी कुमार, बीएलओ कुंदन कुमार, किशोरी साहु, उमेश राम, नरेश राम, रणवीर कुमार, चंदन कुमार, दिलीप कुमार सहित सभी बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है