बखरी. बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिसके कारण एक ओर जलजमाव से स्थिति विकराल हो गई है.दूसरी ओर बखरी में सड़क बह जाने से आवागमन ठप हो गया है.घटना बखरी-चकहमीद-शीतल रामपुर रोड की है.जहां एक साल पहले बनी सड़क टूट कर गड्ढा में समा गई. जिससे बखरी-बिथान सड़क पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है.सूचना मिलते ही ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है.इस संबंध में स्थानीय सह पंसस विद्यानंद ठाकुर,सोनू सिंगर,रामविलास महतों आदि का कहना है कि करीब एक साल पहले ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बखरी से चकहमीद होते हुए शीतल रामपुर तक सड़क की मरम्मत कराई गई थी.यह सड़क बखरी और समस्तीपुर जिले के हसनपुर एवं बिथान प्रखंड से जोड़ता है.प्रत्येक दिन हजारों लोग आवागमन करते हैं.लेकिन निर्माण के समय सही काम नहीं किया गया. चकहमीद के समीप पहले डायवर्सन था.लेकिन सड़क बनाते समय उसे तोड़कर हटा दिया गया.हम लोग पहले से वहां पुलिया की मांग कर रहे थे,लेकिन डायवर्सन को भी बंद कर दिया गया.बीती रात हुई भीषण बारिश के बाद सड़क पानी का दबाव बर्दाश्त नहीं सका और धीरे-धीरे टूटने लगा. जिससे आज पानी के तेज बहाव में बह गया.पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था.हम लोग मांग किए थे तो अधिकारियों ने आश्वासन दिया था.अधिकारियों और ठेकेदार ने कहा था कि अच्छे से लगवा देंगे.लेकिन लगाया नहीं गया और आज सड़क पर आवागमन ठप हो गया.उस समय अगर अधिकारी इस पर ध्यान देते तो आज इस तरह की असुविधा नहीं होती.इस जगह से पूरे इलाके का पानी बाहर होता है, पानी के दबाव के कारण ऐसा हुआ है.वही भाजपा नेता सह पूर्व प्रत्याशी रामशंकर पासवान एवं विधानसभा संयोजक पवन कुमार सिंह ने कटाव स्थल का जायजा लिया.तत्पश्चात ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता से बात कर अविलंब मरम्मत करने की मांग की है.इधर सड़क टूटने आगमन ठप होने की सूचना मिलते ही ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे.उन्होंने कहा है कि सड़क का अभी मेंटेनेंस पीरियड में है.यहां एक छोटा सा पुलिया था,जिस पर पानी का दबाव ज्यादा पढ़ने से क्षतिग्रस्त हो गया है.सड़क पर आवागमन ठप हो गया है मरम्मत का शुरू कर रहे हैं, 24 घंटे के अंदर ठीक कर दिया जाएगा.
बारिश में कच्चा मकान हुआ क्षतिग्रस्त
नगर परिषद बखरी के वार्ड संख्या 23 में नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे के कारण गोवर्धन महतो का कच्चा मकान भारी बारिश में ध्वस्त हो गया.हालांकिइस घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.लेकिन पीड़िता पूनम देवी को करीब 60-70 हजार की क्षति हुई है.उन्होंने पूर्व में नाला का गड्ढा कम करने की बात कही थी,जिसे अनसुना कर दिया गया.वही ग्रामीणों का कहना है कि नाला निर्माण कार्य 5 महीने से लटका है और अन्य मकानों के गिरने का खतरा बना हुआ है. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने संवेदना जताते हुए संवेदक को मकान निर्माण का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है