मटिहानी. प्रखंड के दरियापुर पंचायत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस जागरूकता शिविर की अध्यक्षता एलएडीसी के सदस्य अखिलेश कुमार ने की. कार्यक्रम की शुरुआत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश करुणानिधि प्रसाद आर्या ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया. सरपंच सुनीता देवी एवं उनके पति शंकर पंडित ने उपस्थित सभी अतिथियों को माला पहनकर उनका सम्मान किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश करुणानिधि प्रसाद आर्या ने कहा कि ग्राम पंचायत में पंच परमेश्वर होते हैं, जो न्याय करते हैं इसलिए उन्हें पंच परमेश्वर कहा गया है. ग्राम कचहरी में गांव के छोटे-मोटे मुकदमें का सुलह के आधार पर निष्पादन करते हैं. इसलिए मैं यहां उपस्थित सभी सरपंच एवं मुखिया से निवेदन करता हूं कि गांव के जो भी मामले हो उन्हें पहल कर अपने स्तर से सुलझाने का प्रयास करें. कोशिश करें कि मामला न्यायालय तक न पहुंचे यही आपसी सहमति बनाकर उनका निष्पादन किया जाये .इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चीफ एलएडीसी अशोक कुमार सिंह, असिस्टेंट चीफ एलएडीसी शशि भूषण प्रसाद, एलएडीसी के अशोक कुमार झा, वीरेंद्र कुमार, सुधा कुमारी ने भी उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं नालसा के द्वारा चलायी जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया. मौके पर पीएलबी मोहन कुमार, प्रभात कुमार सिंह, शैलेश कुमार, सरपंच सुनीता देवी, मुखिया शोभा देवी, नयागांव के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, मोहम्मद करीमउद्दीन, रामनाथ पासवान, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है