24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में लाएं तेजी : डीपीसी

सभी जरूरतमंद लोगों को आयुष्मान कार्य बनवाने के काम में तेजी लायें. इस कार्य में आशा फैसिलिटेटर भी सहयोग करें.

खोदावंदपुर. सभी जरूरतमंद लोगों को आयुष्मान कार्य बनवाने के काम में तेजी लायें. इस कार्य में आशा फैसिलिटेटर भी सहयोग करें. यह निर्देश डीपीसी प्रभात कुमार ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दी. उन्होंने बताया कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के 44 हजार परिवार आयुष्मान कार्ड से अबतक वंचित हैं. इन सभी परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए विशेष शिविर लगाने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. वहीं डीसीएम ऋषिकेश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे परिवार नियोजन पखवाड़ा एवं दस्त नियंत्रण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों को दिया. दस्त नियंत्रण व परिवार नियोजन के लिए के लिए स्थाई एवं अस्थायी विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी. डीसीएम ने एम आशा एप्लिकेशन के बारे में भी चर्चा किया. इसके साथ-साथ मोबाइल एकेडमी कौर्स तथा एफपीएलएमआइएस के संदर्भ में भी प्रशिक्षण दिया. मौके पर डॉ आकृति ठाकुर, बीएचएम सत्यदर्शी कुमार, बीसीएम वकील मोची, परिवार नियोजन काउंसलर भूषण कुमार, आशा फैसिलिटेटर अंजू कुमारी, सुनीता कुमारी, आशा कार्यकर्ता रेणु कुमारी, वीणा कुमारी, गीता कुमारी, कविता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel