22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चयन समिति पर दबाव बनाने के लिए कथित योगाचार्य ने शुरू किया धरना-प्रदर्शन : सिविल सर्जन

जिला स्वास्थ्य समिति से योग प्रशिक्षक की बहाली प्रक्रिया में चयन समिति पर दबाव बनाये जाने को लेकर किये जा रहे धरना-प्रदर्शन का खंडन करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रेस रिलीज जारी किया है.

बेगूसराय. जिला स्वास्थ्य समिति से योग प्रशिक्षक की बहाली प्रक्रिया में चयन समिति पर दबाव बनाये जाने को लेकर किये जा रहे धरना-प्रदर्शन का खंडन करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रेस रिलीज जारी किया है. सिविल सर्जन के माध्यम से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि एक कथित योगाचार्य के द्वारा चयन समिति पर दबाव बनाने के उद्देश्य से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. योगाचार्य द्वारा योग प्रशिक्षकों की बहाली में गैर लोकतांत्रिक तरीके से दबाव बनाया जा रहा है. सिविल सर्जन के माध्यम से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सर्वप्रथम 23 फरवरी 2013 को योगाचार्य द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति बेगूसराय को लिखित आवेदन दिया गया था, कि मैं निःशुल्क योग सेवा कार्य अस्पताल में करूंगा. जिसमें उनके साथ कुल 37 योग शिक्षकों द्वारा लिखित सहमति दी गयी थी. जिसके आलोक में तत्कालीन सिविल सर्जन के द्वारा 15 अप्रैल 2013 को निःशुल्क सेवा हेतु अनुमति दी गयी. पुनः तत्कालीन सिविल सर्जन के द्वारा उक्त पत्र को निरस्त कर दिया गया एवं स्पष्ट किया गया कि संबंधित योग-प्रशिक्षकों के द्वारा अपने-अपने नाम के आगे डॉक्टर जोड़ा जा रहा है, इसलिए अविलंब कार्य पर रोक लगा दी गयी.

01 से 03 जुलाई के बीच होने वाला था चयन प्रक्रिया : पुनः जिला स्वास्थ्य समिति से छः सदस्यीय समिति के माध्यम से वर्ष 2023 में योग प्रशिक्षक रखने हेतु कार्रवाई की गयी. जिसमें 188 अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन दिया गया. चयन समिति के द्वारा 20 अभ्यर्थियों को अर्हतापूर्ण करने के उपरांत नियमानुसार चयन किया गया. वर्तमान में उन चयनित अभ्यर्थियो में से मात्र 8 कार्यरत हैं. वर्तमान में डेढ़ सौ प्राप्त आवेदनों पर विचारोपरांत जिला पदाधिकारी सह-अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति बेगूसराय के द्वारा गठित जिला स्तरीय चयन समिति के माध्यम से 01 जुलाई से 03 जुलाई तक चयन प्रक्रिया योग संस्थान सर्वोदय नगर बेगूसराय में संपादित की जानी है. इसी बीच योगाचार्य के द्वारा चयन समिति पर दबाव बनाने के उद्देश्य से धरना-प्रदर्शन आदि किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel