22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीची चुनने के दौरान छात्र की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में भर्ती

थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर पंचायत के चिरंजीवीपुर गांव में शुक्रवार को लीची चुनने के दौरान छात्र के साथ बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर पंचायत के चिरंजीवीपुर गांव में शुक्रवार को लीची चुनने के दौरान छात्र के साथ बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. मारपीट मामले में लीची बगान मालिक के खिलाफ बछवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले को लेकर चिरंजीवीपुर गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी स्व हरदेव महतो का पुत्र सनोज महतो ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा कि मेरा पुत्र सत्यम कुमार विद्यालय से पढ़ाई कर वापस लौटने के दौरान रास्ते में लीची का बगान में लीची चुनने लगा. इसी दौरान लीची बगान मालिक चिरंजीवीपुर गांव निवासी स्व लालबाबू चौधरी का पुत्र नेपल चौधरी ने मेरे पुत्र को पकड़ कर पीटने लगा. उक्त बगीचा मालिक ने मारपीट के दौरान घातक रुप से हाइड्रोसील पर हमला कर दिया. जिस कारण मेरा पुत्र लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया. ग्रामीणों के द्वारा जानकारी देने पर हमलोग घटना स्थल पर पहुंचकर अचेत अवस्था में अपने पुत्र को उठाकर इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र चिरंजीवीपुर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि छात्र घायल मामले में लीची बगान मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. वहीं छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट किये जाने के मामले में को राजद का एक शिष्टमंडल छात्र से मिलने पहुंचा शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष मोहित यादव,जिला प्रवक्ता श्याम प्रसाद दास, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार दीपक,प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव, पंचायत के मुखिया प्रभात कुमार सिंह,युवा जिला उपाध्यक्ष रामउदित यादव आदि लोगो ने छात्र व उसके परिजनों से मिलकर घटना की निदा की. जिलाध्यक्ष ने फोन पर एसपी से बातचीत कर छात्र के बेहरमी से पिटाई के मामले में दोषी लोगो को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel