22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुर्वेद वनस्पतियों की पहचान के लिए शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुए छात्र-छात्राएं

राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय सह चिकित्सालय बेगूसराय के छात्र-छात्राओं का 21 सदस्यीय दल तीन प्राध्यापकों के नेतृत्व में दार्जिलिंग, गुवाहाटी, शिलांग, चेरापूंजी में पहाड़ों पर उगने वाली वनस्पतियों की पहचान एवं खोज के लिए 10 दिनों के शैक्षणिक भ्रमण पर आज रवाना हुआ.

बेगूसराय. राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय सह चिकित्सालय बेगूसराय के छात्र-छात्राओं का 21 सदस्यीय दल तीन प्राध्यापकों के नेतृत्व में दार्जिलिंग, गुवाहाटी, शिलांग, चेरापूंजी में पहाड़ों पर उगने वाली वनस्पतियों की पहचान एवं खोज के लिए 10 दिनों के शैक्षणिक भ्रमण पर आज रवाना हुआ. 21 सदस्ययी छात्र-छात्राओं के दल एवं तीन प्राध्यापकों को प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास त्रिपाठी ने अपनी शुभकामनाएं देकर रवाना किया. दाल का नेतृत्व अगदतंत्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर इंदु कुमारी करेंगी. उनके साथ सह प्राध्यापक डॉ रमण रंजन एवं सहायक प्राध्यापक डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह शामिल हैं. डॉ इंदु कुमारी ,डॉ रमन रंजन एवं डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि औषधीय जड़ी बूटियों के पहचान के लिए और दुर्लभ औषधीय पौधे जो मात्र ठंडे प्रदेशों में पहाड़ों पर ही उगती हैं ,उनके पहचान और खोज के लिए हम 21 छात्रों को साथ में ले जा रहे हैं. जो दार्जिलिंग, शिलांग एवं चेरापूंजी की पहाड़ियों पर घूम कर दुर्लभ जड़ी बूटी की पहचान करेंगे एवं उन्हें कलेक्ट करेंगे. इन छात्रों में अमित कुमार ,नंदन कुमार ,धनंजय कुमार, वैज कामरान ,मोहम्मद जसीम आजाद ,आयुष सिंह, अंजली कुमारी ,युक्ता सिंह ,सीमा कुमारी, सतीश गुप्ता ,सचिन कुमार, शाहिदा परवीन, मधु कुमारी, अभिज्ञान रंजन ,अमर गुप्ता, प्रकाश कुमार, सुरभि ,अमन राज, प्राची प्रिया, शाहिद शमशाद आदि शामिल हैं. दल में शामिल सभी छात्रों को उपाधीक्षक डॉक्टर दिलीप कुमार वर्मा ,पूर्ववर्ती छात्र समिति के अध्यक्ष डॉ लाल कौशल कुमार, द्रब्यगुण विभाग प्रभारी डॉ राम नंदन साहनी, डॉक्टर किश्वर सुल्ताना ,डॉक्टर रामसागर दास ,डॉक्टर अखिलेश जायसवाल, डॉ प्रदीप कुमार वर्मा, डॉ माधुरी कुमारी आदि ने शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel