बछवाड़ा. थाना क्षेत्र अंतर्गत दादुपुर पंचायत के समसीपुर गांव में मंगलवार को निगरानी टीम ने पूर्व एडीएम अजय कुमार राय के घर छापेमारी की. अजय कुमार राय स्व. राम बाबू राय के पुत्र हैं, जो पूर्व में पंचायत के सरपंच भी रह चुके हैं. छापेमारी की कार्रवाई शुरू होते ही गांव में अफरातफरी मच गयी. पुलिस बल की मौजूदगी में किसी भी ग्रामीण को घर के समीप जाने नहीं दिया गया. करीब ढाई घंटे चली छापेमारी के दौरान निगरानी टीम ने घर में रखे अलमीरा, बेडशीट और एक बेड को जब्त किया, परंतु कोई ठोस दस्तावेज या अवैध संपत्ति नहीं मिली. ग्रामीणों ने बताया कि अजय कुमार राय हाल ही में एडीएम पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और बीते दो दशकों से गांव में नहीं रहते. वे केवल पारिवारिक आयोजनों के दौरान ही गांव आते हैं. निगरानी टीम की यह कार्रवाई किन कारणों से हुई, इस पर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है. हालांकि छापेमारी के बाद टीम बिना किसी ठोस जब्ती के लौट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है