तेघड़ा. सरकार द्वारा लाभुक को अनाज उपलब्ध कराने की सारी प्रकिया की जा रही है. लाभुक को ससमय उपलब्ध लाभुक को उपलब्धता के लिए जनवितरण प्रणाली केंद्र का राज्य की सरकार खुद निगरानी कर रही है और सभी जिला के डीएम, एसडीओ को दिशा निर्देश भी जारी किये गये हैं. इसी क्रम में बेगूसराय जिला के तेघड़ा एसडीएम के द्वारा अनुमंडल क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली केंद्र का लगातार निरीक्षण कर अनाज स्टाॅक का मिलान पाॅश मशीन के द्वारा वितरण का किया जा रहा है. साथ ही लाभुक से केंद्र विक्रेता द्वारा दी जाने वाली ससमय अनाज उपलब्धता की जानकारी भी ली जा रही है. क्षेत्र के लोगों से मिले फीडबैक और सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के आलोक में तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बछवाड़ा प्रखंड के मंसूरचक थानाक्षेत्र अंतर्गत चिरंजीविपुर जनवितरण प्रणाली विक्रेता जितेन्द्र कुमार झा, एफपीएस आइडी 122200500072 की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गयी और बछवाड़ा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश पर विक्रेता जितेंद्र कुमार झा पर बछवाड़ा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में एसडीएम तेघड़ा राकेश कुमार ने बताया कि आरोपित जनवितरण प्रणाली विक्रेता जितेंद्र कुमार झा पर चावल 78.12 क्विंटल, गेहूं 22.88 क्विंटल गबन के आरोप में उसके पीडीएस दुकान का लाइसेंस रद्द कर आरोपित विक्रेता पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही उन्होंने कहा की आरोपी विक्रेता को सरकारी अनुदानित खाद्यान्न गबन करने एवं सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये इ-पॉश मशीन नहीं देने के कारण और लगातार स्पष्टीकरण दिशा निर्देश के अनुसार कार्य नहीं करने पर कार्रवाई की गयी है. इससे पूर्व भी एसडीओ राकेश कुमार के निर्देश पर नियमानुसार कार्य नहीं करने पर पीडीएस दुकानदार पर कार्रवाई की जा चुकी है. जो आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है