बेगूसराय. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना के पत्र के आलोक में जिला सचिव मंडल की बैठक संघ भवन बेगूसराय में सदस्य राज्य कार्य समिति डॉ सुदर्शन कुमार के अध्यक्षता सम्पन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 25 जुलाई को विधानमंडल के समक्ष बिहार सरकार के शिक्षक एवं शिक्षा विरोधी षडयंत्र के खिलाफ बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ विधानमंडल के समक्ष धरना किया जाएगा. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्षों एवं शिक्षिकेत्तर कर्मचारियों के लंबित समस्याओं को सरकार के नौकरशाहों के द्वारा जान बुझकर पेचीदा बनाया जा रहा है. डॉ राय ने कहा कि माननीय महासचिव के पत्र के आलोक में संघर्ष की तैयारी पूरे प्रदेश में चल रही है. समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु 25 जुलाई को आहूत धरना में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अपील किया है कि अपनी चट्टानी एकता एवं लौह अनुशासन के साथ धरना में शामिल हों. बैठक में जिला सचिव रणजीत कुमार, संयुक्त सचिव डॉ अर्चना, गणेश झा, सुशील कुमार चौधरी, परीक्षा सचिव सुधीर सिंह,प्रमंडल कार्य समिति सदस्य अरुण कुमार हरि, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है