चेरियाबरियारपुर. शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सकरबासा पंचायत के गढ़सायल गांव से गुजरने वाली फुदिया वाहा नहर में स्नान के क्रम में डूबने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. जानकारी अनुसार उक्त हादसे में उक्त पंचायत के वार्ड संख्या 06 निवासी उपेन्द्र यादव के किशोर पुत्र पांडव कुमार की मौत हुई है. बताया जाता है अपराह्न में स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में चला गया. उसके डूबने की खबर फैलते ही ग्रामीण फुदिया वाहा में छलांग लगा कर उसे बचाने की कोशिश की. लगभग पांच से सात मिनट बाद उसे बाहर निकाला गया. वहां पर ग्रामीण चिकित्सक उसके जीवित होने की सूचना पर इलाज के लिए सीएचसी चेरिया बरियारपुर ले आया. जहां पर चिकित्सक ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी. सूचना पर थाना पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है