खोदावंदपुर. खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सागी पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव के वार्ड सात में एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक किशोरी नारायणपुर गांव निवासी पवन दास की 16 वर्षीय पुत्री रेखा कुमारी बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. घटना के समय परिवार के सदस्य घर में मौजूद नहीं थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त किशोरी किसी कारण से तनावग्रस्त थी. चारपहिया वाहन से किया बकरी चोरी छौड़ाही. थाना क्षेत्र के नारायणपीपड़ पंचायत के मोहल्ले से चारपहिया वाहन सवार चोरों द्वारा बकरी चोरी किये जाने का मामला प्रकाश आया है. घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो से चोरों ने दर्जनों की संख्या में बकरी की चोरी कर फरार हो गया है. घटना की शिकार हुए लोगों ने बताया कि गांव की कविता देवी, नारायणपीपड़ वार्ड संख्या 12 की विमला देवी, वार्ड संख्या 13 की रामपरी देवी एवं रामनंदन पासवान, वार्ड संख्या 15 के सुनील यादव सहित अन्य लोगों की दर्जन भर से अधिक बकरी अज्ञात चोरों ने चोरों ने चोरी कर फरार हो गया. पीड़ित कविता देवी के पति योगी सहनी ने बताया कि मेरा पुत्र और साला दरवाजे पर सोया था. चोर को पकड़ने की कोशिश में जाग होने पर जब पकड़ने का प्रयास किया तो चोरों ने धारदार हथियार का भय दिखाकर चुप करा दिया और स्कॉर्पियो में बकरी को लाध कर दक्षिण दिशा में फरार हो गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार चोर अब नये-नये तरीके से चोरी करने का तरकीब अपना लिया है. उक्त गांव निवासी पीड़ित ने बताया कि लिखित रूप में छौड़ाही पुलिस को शिकायत किया हूं. छौड़ाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पीड़ितों का लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस घटना के हरेक एंगल से जांच कर रही है. जल्द ही अज्ञात चोरों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है