बेगूसराय. पिछले चार दिनों से शहर में हुए भीषण गर्मी की वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है. सुबह आठ बजे से ही सूर्य की तपिश इतनी तेज हो जाती है कि लोग आवश्यक कार्यो से ही घर से बाहर निकलते हैं. दोपहर के वक्त बाजार की सड़कें सुनसान दिखती है. अतिआवश्यक कार्य से ही लोग घर से बाहर निकलते हैं. मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. जबकि लोगों को 42 डिग्री से अधिक तापमान महसूस हो रहा था. बढ़ती गर्मी में फुटकर दुकानदारों को काफी परेशानी होती है. पूरे दिन खुले आसमान के नीचे सूर्य की तपिश में दुकानदारी करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की माने तो 15 जून के बाद तापमान में कमी आने की संभावना है. साथ ही बारिश होने की भी संभावना है.
पीने के पानी की व्यवस्था करने की मांग
भीषण गर्मी व सूर्य की तपिश को देखते हुए शहर के समाजसेवियों ने चिन्हित चौक-चौराहों पर पीने के पानी की व्यवस्था की मांग की है. हालांकि नगर निगम द्वारा पिछले दिनों नगरपालिका चौक पर पीने के पानी की व्यवस्था की थी. इससे राहगीरों को काफी फायदा मिल रहा था. लेकिन दो-चार दिन ऐसी व्यवस्था करके फिर पानी का स्टॉल हटा लिया गया. बताते चलें कि सुदूर प्रखंड के गांव से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग अपने विभिन्न कार्यो से शहर मुख्यालय आते हैं. निःशुल्क पीने के पानी की व्यवस्था नहीं रहने से राहगीरों को काफी परेशानी होती है.नवजात बच्चों को भीषण गर्मी में बचाने की जरूरत
इस भीषण गर्मी में नावजात बच्चों पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है. ऐसी गर्मी में नावजात के शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. ऐसा होने से खतरा बढ़ जाता है. वहीं ऐसी गर्मी में बुजुर्गों को भी खान-पान पर खास ख्याल रखने की जरूरत है. ज्यादा मसालेदार खाना से परहेज रखने की जरूरत है. इस संबंध में फिजिशियन डॉ विनय कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी में उल्टी, दस्त, बुखार आदि की समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत है.अगले पांच दिनों का तापमान
दिन अधिकतम न्यूनतम11 जून 39 3112 जून 38 3113 जून 37 3114 जून 36 3115 जून 34 29डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है