23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस वाहन से कूदकर भागा आरोपित, धराया

बछवाड़ा थाना की पुलिस के बीच उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब आर्म्स एक्ट मामले के गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस गाड़ी से कूदकर फरार हो गया.

बेगूसराय. बछवाड़ा थाना की पुलिस के बीच उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब आर्म्स एक्ट मामले के गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस गाड़ी से कूदकर फरार हो गया. कैदी के भागते ही पुलिस कर्मियों की बेचैनी बढ़ गयी. गनीमत रही है की भाग रहे कैदी को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया. बताते चलें कि बछ्वाड़ा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि न्यायालय से फरार चल रहे आर्म्स एक्ट मामले के आरोपित मोटरसाइकिल से बेगूसराय की तरफ से बछवाड़ा की तरफ जा रहा है. सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा एनएच 28 चौराहे पर उक्त आरोपी को पहचान करते हुए अपने हिरास्त में लेकर वाहन में बैठा लिया. जब पुलिस ने आरोपी को लेकर बछवाड़ा थाना की ओर जा रहा था, उसी दौरान पीछे से आरोपी पुलिस वाहन से कूदकर तेघड़ा बाजार की तरफ भागने लगा. पुलिस ने वाहन रोक कर आरोपी का पीछा करने लगा.पुलिस पीछे-पीछे और आगे आगे आरोपी भागते देखकर बाजार के लोगों ने हिम्मत कर आरोपी को आगे से घेर लिया. और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की पहचान चमथा तीन पंचायत के चमथा नम्बर गांव निवासी नरेश राय के पुत्र बौना यादव उर्फ राजेश कुमार के रूप में की गयी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आर्म्स एक्ट मामले के आरोपी काफी समय से न्यायलय से फरार चल रहा था. उक्त आरोपी के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया था. उक्त आरोपी से पूछताछ की जा ही है. पूछताछ के उपरांत न्यायालय भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel