तेघड़ा. समस्तीपुर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित को बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र से तकनीकी टीम के सहयोग से मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान समस्तीपुर जिले के रोसड़ा भीर वार्ड सात निवासी लगभग 21 वर्षीय मो मेराज के रूप में की गयी है. हालांकि इस कार्रवाई के बारे में तेघड़ा पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गयी थी. जानकारी के मुताबिक, पटना साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया था. जानकारों के मुताबिक समस्तीपुर एसपी के निर्देश पर साइबर क्राइम डीएसपी के नेतृत्व में साइबर थाना की पुलिस ने आरोपित मो मिराज को बेगूसराय जिला के तेघड़ा से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से एक मोबाइल जब्त किया गया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री को धमकी देने वाला इंस्टाग्राम आइडी पाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार यूट्यूबर ने चिराग पासवान का इंटरव्यू किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूट्यूबर को फॉलो करने वाले टाइगर मिराज ने कमेंट में लिखा 20 जुलाई को चिराग पासवान को बम से उड़ाकर मेरे हाथों हत्या होगी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है