23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नुरुल्लाहपुर ब्रह्मस्थान से एक साथ उठीं दो किशोरों व दो युवकों की अर्थियां

सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर ब्राह्मस्थान परिसर से गुरुवार की सुबह एक साथ चार लड़कों की अर्थी उठी.

खोदावंदपुर. सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर ब्राह्मस्थान परिसर से गुरुवार की सुबह एक साथ चार लड़कों की अर्थी उठी. दादा के कंधे पर पोता की अर्थी देख लोगों की आंखें नम हो गयी. परिजनों की चीख पुकार से एक बार फिर से पूरा माहौल कारूनिक हो गया. स्वजनों को ढाढ़स देने वाले लोग भी इस मार्मिक दृश्य को देख दृवित हुए बिना नहीं रह सके. रोते-बिलखते स्वजनों के साथ शव यात्रा गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी के शमसान घाट पर पहुंची, जहां चारों मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मौके पर परिजनों के साथ-साथ बड़ी तादाद में स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. बताते चलें कि बीते बुधवार की दोपहर नुरुल्लाहपुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी के सहनी घाट में सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव निवासी कल्लर दास का 12 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार, चाँदसी दास का जुड़वा पुत्र 18 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार एवं अभिषेक कुमार तथा राम शोभित दास का 15 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार की मौत नहाने के दौरान बूढ़ीगंडक नदी में हो गयी थी. उक्त शवों को बरामद कर पुलिस ने सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया था, जहां पोस्टमार्टम के बाद चारों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. यह शव बेगूसराय से नुरुल्लाहपुर गाँव लाया गया.

घटना के आलोक में दर्ज होगा यूडी केस : थानाध्यक्ष

घटना के 24 घंटे बाद भी थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है. इस मामले में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन दाह संस्कार में व्यस्त थे, जिस वजह से उनका आवेदन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर इस मामले में यू डी केस दर्ज किया जायेगा.

अधिकारियों ने दिया हरसंभव सहयोग का भरोसा

नुरुल्लाहपुर गांव में डूबने से एक साथ चार लड़कों की मौत पर मंझौल एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम गुरुवार को नुरुल्लाहपुर गांव पहुंची. अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए हरसंभव सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को किसी भी कागजात के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है. अधिकारी मृतक के परिजनों को खुद जरुरी कागजात उपलब्ध करवा देंगे, ताकि शीघ्र ही मृतक के परिजनों को इस मद की मुआवजा राशि मिल सके. इस अवसर पर अधिकारीयों ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया. साथ ही स्थानीय लोगों से घटना के संदर्भ में आवश्यक जानकारी प्राप्त की. अधिकारियों की टीम में एसडीएम के अलावे खोदावन्दपुर अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, राजस्व अधिकारी दीपक कुमार सिंह, राजस्व कर्मचारी मोहम्मद जावेद हुसैन, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पंसस जुनैद अहमद समेत अन्य शामिल थे.

पान समाज ने मृतक के परिजनों को दी आर्थिक सहायता

बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के क्रम में डूबने से एक साथ चार लड़कों की मौत की खबर सुनते ही इंडियन इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रो के राज, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार राजू, बलिया अनुमंडल अध्यक्ष विजय कुमार तांती, ऐंजनी पंचायत के मुखिया पंकज कुमार, मीडिया प्रभारी मंझौल अनुमंडल सीताराम प्रसाद, अनुमंडल सचिव संतोष कुमार दास, अनिल कुमार दास, सीताराम दास, दशरथ कुमार, रामकुमार, अजय तांती समेत अन्य पान समाज के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. और चारों मृतक के परिजनों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. वहीं दूसरी ओर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में पंचायत अध्यक्ष रामाशीष दास, मोहम्मद अखलाक, कुंदन झा सहित दर्जनों जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर ढांढस बढ़ाया और दुख की इस घड़ी में हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया. वहीं शव के गांव आने की सूचना पाकर पहुंचे जन सुराज पार्टी के राज्य कार्यवाहक समिति सदस्य डॉ एस कुमार समेत अन्य लोगों ने पीड़ित परिवार के परिजनों को सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग प्रशासन से की.

घटना के दूसरे दिन भी नुरुल्लाहपुर में नहीं जले चूल्हे

नुरुल्लाहपुर गांव में घटना के दूसरे दिन भी चार लड़कों की डूबने से एक साथ हुई मौत के कारण शोक संतप्त मुहल्ले वासियों के घरों में गुरुवार को भी सुबह में चूल्हे नहीं जले. हर तरफ मातम का मंजर था. सामाचार प्रेषण तक सांत्वना देने वालों का सिलसिला जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel