साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के समीप झाड़ी में रविवार को एक शव बरामद हुआ. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर पहुंचे लोगों ने शव की पहचान छर्रा पट्टी निवासी सऊदी यादव का 30 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार के रूप में किया गया. खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के शरीर पर जख्म का निशान पाए जाने से उसकी हत्या की आशंका की जा रही है जबकि मृतक के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों को नामजद करते हुए उसपर शुक्रवार की शाम घर से बुलाकर ले जाने और उसकी हत्या कर झाड़ी में शव को फेंक देने का आरोप लगाया है.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ग्रामीणों के अनुसार दो दिन से उक्त युवक लापता था.परिजन द्वारा काफी खोजबीन किया गया परन्तु उसका कोई अता पता नहीं चल सका.रविवार को जब श्रीनगर गांव से पूरब गंगा नदी के बाढ़ का पानी किनारे झाड़ी में जब लोगों ने एक शव फेंका देखा तो गांव में खलबली मच गयी और लोगों ने जब उसकी पहचान की तो इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है