खोदावंदपुर. सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव स्थित वार्ड 06 में दबंगों ने बांस बल्ला लगाकर ग्रामीण सड़क को जाम कर दिया है, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इसी गाँव के स्व अब्दुल करीम के पुत्रों मो असगर, मो आलम, मो दैय्यन, मो तैयब ने जबरन ग्रामीण रास्ते में बांस बल्ला लगाकर घेर दिया. जिससे स्कूली बच्चों के अलावे राहगीरों के आवागमन में काफी परेशानी होती है. ग्रामीण ने बताया कि चारों भाई दबंग प्रवृत्ति के हैं और किसी पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की बात भी नहीं मानते हैं. सड़क जाम रहने के कारण इस रास्ते से आने जाने वाले बाइक चालक भी दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं. रास्ते में कीचड़ रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि एक ही परिवार के चारों भाई अपने घर के सामने मिट्टी व ईट जमा कर दिये हैं, जिससे बरसात में पानी का जमाव हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि जलजमाव के दोनों ओर ईट सोलिंग सड़क बना हुआ है, लेकिन चारों भाई अपना दबंगई दिखाकर अपने घर के सामने ईंट सोलिंग भी नहीं करने देते है, जिससे यह समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीण मो नसुब, मो बदुल, मो रमजान, बालेश्वर सहनी, सूर्यनारायण महतो, रवीन्द्र महतो आदि ने बताया कि कोई भी व्यक्ति रास्ता से अतिक्रमण हटाने की बात करता है तो ये सभी भाई भद्दी भद्दी गाली गलौज व मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से लेकर वरीय अधिकारियों को भी इस बंद रास्ता को खुलवाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि यदि रास्ता नहीं खोला जायेगा तो सभी ग्रामीण विवश होकर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर आंदोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है