22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेलगाम बस ने ट्रक में मारी ठोकर, बस चालक समेत कई यात्री जख्मी

सोमवार की दोपहर बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच- 55 पर तारा सर्कल चौक के समीप बेगूसराय से रोसड़ा जा रही अनियंत्रित बस ने एक ट्रक में जबरदस्त ठोकर मार दिया.

खोदावंदपुर. सोमवार की दोपहर बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच- 55 पर तारा सर्कल चौक के समीप बेगूसराय से रोसड़ा जा रही अनियंत्रित बस ने एक ट्रक में जबरदस्त ठोकर मार दिया. इस घटना में बस चालक समेत अन्य कई यात्री भी जख्मी हो गया. बस और ट्रक की टक्कर में दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने से उसका चालक उसमें दब गया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गयी. तारा के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी और स्थानीय लोगों ने बस में फसे बस चालक को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. चोटिल हुए यात्रियों को भी बस से बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पुअनि सुबोध कुमार, एएसआइ विवेककांत शेखर, प्रवीण कुमार ने जख्मी बस चालक व चोटिल यात्रियों को खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जख्मी बस चालक की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर घाट निवासी बालेश्वर सहनी के 30 वर्षीय पुत्र रंजीत सहनी के रूप में की गयी है. जबकि जख्मी यात्रियों की पहचान समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना क्षेत्र के शिवेसिंहपुर ग्राम निवासी 35 वर्षीय बिनोद कुमार एवं उनकी 28 वर्षीया पत्नी इंदु देवी के रूप में की गयी एवं अन्य घायलों में चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मंझौल निवासी उपेंद्र महतो की 10 वर्षीया पुत्री लक्ष्मी कुमारी तथा इसी गांव के टुनटुन महतो की 55 वर्षीया पत्नी टूना देवी शामिल हैं. जख्मी बिनोद कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया. जख्मी बस चालक ने पुलिस को बताया है कि एकाएक नींद लग जाने से उसने अपना संतुलन खो दिया, जिससे बस दाहिने दिशा से सामने से आ रही ट्रक से जा टकरायी. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक अपनी गाड़ी छोड़ मौके से भाग निकला. ट्रक व बस की हुई टककर के कारण मुख्य पथ पर जाम लग गया, जिसके कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया. यातायात बहाल करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक अपने साइड से बेगूसराय की ओर जा रहा था, लेकिन बस चालक की गलती से बस ट्रक से जा टकरायी. दुर्घटनाग्रस्त बस जगदंबा कंपनी की बतायी जा रही है. जबकि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक यूपी का बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क हादसा में आधा दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गये, जिसमें मामूली रूप से चोटिल हुए यात्री बिना इलाज करवाए ही अपने गंतव्य की ओर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel