बेगूसराय. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेगूसराय अंचल परिषद की बैठक कां कमली महतो स्मारक भवन रजौरा में कामरेड चंद्रशेखर भगत पूर्व मुखिया की अध्यक्षता में की गई. अंचल प्रभारी सह राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि देश बाह्य एवं आंतरिक दोनों तरह के संकट से जूझ रहा है. हिंदू मुसलमान के नाम पर दंगा करवाकर देश को कमजोर करने की नीयत से ही पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या की गई. दुख की बात है कि यही काम बीजेपी के द्वारा भी किया जा रहा है. वक्फ संशोधन कानून से लेकर मस्जिद के नीचे मंदिर होने या औरंगजेब के कब्र की खुदाई करने जैसे कार्यवाही से यह स्पष्ट हो चुका है. मध्य प्रदेश भाजपा के एक मंत्री द्वारा यह बयान देना कि कर्नल सोफिया कुरेशी आतंकवादियों की बहन है तो दूसरे मंत्री का यह बयान देना कि देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक है मानो देश की लड़ाई आतंकवादी या पाकिस्तान से नहीं अपने ही देश की सेना से है. ऐसी स्थिति में देश ऐसे लोगों के हाथ में कितना सुरक्षित है यह स्पष्ट हो चुका है. देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा के लिए भाजपा हटाओ देश बचाओ का नारा एक बार फिर से पूरे देश में गुंजायमान होना चाहिए. बैठक के शुरुआत में ही अंचल मंत्री कामरेड चंद्र मोहन शाह अकेला के द्वारा दिवंगत पार्टी नेता एवं शहादत देने वाले सैनिकों के सम्मान में एक शोक प्रस्ताव लाया गया. जिस पर दो मिनट खड़ा होकर मौन श्रद्धांजलि दी गई. 20 मई को श्रमिक संगठनों द्वारा आहूत प्रतिरोध मार्च में भाग लेने, 1 जून को ए आइ वाइ एफ के जिला सम्मेलन बखरी में नौजवानों की भागीदारी, पार्टी के बचे हुए पंचायत शाखा एवं अंचल सम्मेलन को ससमय पूरा करने, जनसंपर्क सह जन कोष अभियान चलाने पर भी बैठक में बल दिया गया. बैठक में पार्टी नेता इंद्रदेव कुमार, श्याम बहादुर सिंह, सुरेंद्र पासवान मुखिया, विवेकानंद राय, जयशंकर सिंह, युगेश्वर पासवान, अरुण यादव, उमेश सिंह, शंभू राय, विमल शाह, मुकेश कुमार, विकास कुमार, डॉक्टर केदार भारती, प्रमोद कुमार यादव एवं रामकुमार सिंह भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है