बेगूसराय. दरभंगा स्नातक क्षेत्र से एमएलसी सर्वेश कुमार ने कहा है कि देश के संविधान में जो व्यवस्था दी गई है उसे मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि संविधान ने स्पष्ट रूप से कार्यपालिका, न्यायपालिका व विधायिका की व्यवस्था की है. न्यायपालिका में जो पीलर्स हैं, वे हैं विद्वान अधिवक्ता. वे सोमवार को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित वकील संघ के 140 वर्ष पुरानी भवन के जीर्णोद्धार के बाद उसका उद्घाटन कर रहे थे. गौरतलब हो कि उक्त भवन के जीर्णोद्धार के लिए उन्होंने अपने फंड से राशि देने की अनुशंसा की थी. एमएलसी श्री कुमार ने कहा कि न्यायपालिका को व्यवस्थित करना हम सबका दायित्व है. देश के संविधान में व्यवस्था है. उस व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है, जिससे देश का विकास समग्रता से हो. इस अवसर पर वकील संघ संघ के अध्यक्ष ध्रुव कुमार महतो व सचिव विजयकांत झा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार व सचिव अजय कुमार उर्फ मुन्ना जी, अधिवक्ता सुदर्शन कुमार, ऋषिकेश पाठक, प्रिंस कुमार, ललितेश पाठक, पूर्व अध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद सिंह, ब्रजनन्दन साहू, संतोष कुमार, पूर्व पीपी मंसूर आलम, श्रीमती शांति स्वामी, श्रीमती मनीषा कुमारी आदि लोगों ने विधान पार्षद सर्वेश कुमार को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर उनका अभिनंदन किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया. मौके पर दोनों संघ के सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन ब्रजनंदन कुमार द्वारा किया गया. डंडारी में पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार
डंडारी. पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी डंडारी गांव के वार्ड 14 निवासी कैलू साह उर्फ उपेंद्र साह के 25 वर्षीय पुत्र अमर कुमार साह एवं राजोपुर गांव के वार्ड 6 निवासी शिवनंदन यादव के 43 वर्षीय पुत्र मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके खिलाफ कोर्ट के द्वारा गैरजमानतीय वारंट जारी किया गया था. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि फरार चल रहे वारंटी सहित अभियुक्त एवं शराब धंधेबाज व नशेड़ी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है